झारखंड-की-पुनस्थार्पन-एवं-पुनर्वास-नीति

झारखंड की पुनस्थार्पन एवं पुनर्वास नीति |Resettlement and Rehabilitation Policy of Jharkhand|jharkhand ke punastharpan or punarvaas neeti

झारखंड की पुनस्थार्पन एवं पुनर्वास नीति ,Resettlement and Rehabilitation Policy of Jharkhand,jharkhand ke punastharpan or punarvaas neeti,भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन अधिनियम,झारखण्ड की विस्थापन नीति को स्पष्ट करें,राष्ट्रीय पुनर्वास नीति कब स्वीकृत हुई,पुनर्वास से आप क्या समझते हैं,पुनर्वास विधि, विस्थापित वर्ग

Q 1:– निम्न में से कौन सा एक पुनर्वास एवं पुनस्थार्पन नीति का उद्देश्य नहीं है का ?

(A) न्यूनतम विस्थापन करने पर बल देना।

(B) समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारियों की रक्षा करना।

(C) प्रवास की प्रक्रिया का तेजी से कार्यान्वयन सुनिश्चित करना।

(D) लघु एवं कुटीर उद्योग में निर्मित उत्पादों हेतु उचित बाजार की व्यवस्था करना।

Q2. राज्य के पुनस्थार्पन एवं पुनर्वास नीति के तहत निम्न में से किस स्थिति में किसी परियोजना का प्रभाव मूल्यांकन कराना अनिवार्य होगाहै?

(A) सभी परियोजनाओं के लिए सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन अनिवार्य होगा।

(B) किस परियोजना में सामूहिक रूप से क्षेत्र में 100 या अधिक परिवारों का अनैच्छिक विस्थापन होता है , उसमें सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन कराना अनिवार्य होगा

(C) किसी परियोजना में कम से कम 20 लोगों के प्रभावित होने पर सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन अनिवार्य होगा।

(D) उपरोक्त कोई नहीं ।

Q.3:– पुनस्थार्पन एवं पुनर्वास नीति के अंतर्गत निम्न में से किस परिस्थिति में पुनस्थार्पन एवं पुनर्वास प्रशासक की नियुक्ति अनिवार्य है। ?

(A) यदि किसी क्षेत्र में पर्यावरण की व्यापक हानि होती हो।

(B) 100 इससे अधिक परिवारों अनैच्छिक विस्थापन होने की संभावना होने पर।

(C) किसी क्षेत्र में परियोजना से भूमि ही हानि होने पर ।

(D) उपरोक्त सभी

Q.4– पुनस्थार्पन एवं पुनर्वास नीति के तहत किस स्तर तक के अधिकारी को पुनस्थार्पन एवं पुनर्वास शासक के रूप में नियुक्त किया जाएगा ?

(A) प्रखंड विकास पदाधिकारी

(B) उपायुक्त

(C) अनुमंडल पदाधिकारी

(D) किसी विभाग के सचिव

Q 5:– पुनस्थार्पन एवं पुनर्वास नीति के तहत सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन की स्वीकृति के कितने दिनों के अंदर किसी क्षेत्र को प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाना अनिवार्य हैं ?

(A) 2 महीना के अंदर

(B) 1 महीना के अंदर

(C) 15 दिनों के अंदर

(D) 7 दिनों के अंदर

Q 6. पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास योजना के तहत की गई किसी को कम से कम कितने समाचार पत्र में प्रकाशित किया जाना अनिवार्य होता है?

(A)3

(B)4

(C)2

(D)1

Q 7. पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास नीति के किस अध्याय में परियोजनाओं के सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन पर चर्चा की गई है?

(A)1

(B)2

(C)3

(D)4

Q 8. पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास नीति योजना के तहत घोषणा के कितने दिनों के अंदर सर्वेक्षण पूरा किया जाना अनिवार्य है ?

(A) 90 दिनों के अंदर

(B) 60 दिनों के अंदर

(C) 30 दिनों के अंदर

(D) 15 दिनों के अंदर

Q 9.पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास योजना के तहत प्रशासक इससे संबंधित आपत्तियों पर विचार के कितने दिनों के भीतर सर्वेक्षण के ब्यौरों राज्य सरकार को भेजा जाता है ?

(A) 2 दिनों के भीतर

(B) 7 दिनों के भीतर

(C) 15 दिनों के भीतर

(D) 30 दिनों के भीतर

Q 10.पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रशासक सर्वेक्षण का ब्यौरा होने के कितने दिनों के भीतर उसे शासकीय राजपत्र में प्रकाशित कराया जाएगा?

(A) 2 दिनों के भीतर

(B) 7 दिनों के भीतर

(C) 15 दिनों के भीतर

(D) 30 दिनों के भीतर

Q 11. पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा राज्यपत्र में सर्वेक्षण का ब्योरा प्रकाशित कराने के कितने दिनों के भीतर किसी क्षेत्र या क्षेत्रों कोप्रश्न 8. पुनर्स्थापन क्षेत्र के रूप में घोषित किया जाएगा?

(A) 2 दिनों के भीतर

(B ) 7 दिनों के भीतर

(C) 15 दिनों के भीतर

(D) 30 दिनों के भीतर

Q 12.पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास योजना के संबंध में निम्न में से कथन सत्य नहीं है ?

(A)पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास आयुक्त के द्वारा पुनर्स्थापन कार्य पूरा होने के पूर्व कोई अधिक विस्थापन नहीं किया जाएगा।

(B)पुनर्स्थापन के संपन्न होने का प्रमाण पत्र ग्राम सभा परामर्श करके ही निर्गत किया जाएगा।

(C) प्रभावित परिवारों के पुनर्स्थापन हेतु ऐसी भूमि का उपयोग किया जाएगा जहां भवन अवस्थित ना हो।

(D) सभी कथन सत्य है

Q 13.पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास योजना के संबंध में कौन सा कथन सत्य है।

(A) अनुसूचित क्षेत्रों में 100 या उससे अधिक जनजातियों के परिवारों के विस्थापन के मामलों में जनजातीय सलाहकार परिषद से परामर्श किया जाएगा।

(B) .पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास के सभी खर्चो का वहन विस्थापित परिवार द्वारा किया जाएगा।

(C) .पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास के 50% खर्चो का वाहन विस्थापित परिवारों द्वारा किया जाएगा।

(D) इनमें से कोई नहीं

Q 14. यदि किसी परिवार का घर अधिग्रहित किया जाता है तो एकल पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास योजना के तहत बिना लागत के कितनी जमीन आवंटित की जा सकती है?

(A) ग्रामीण क्षेत्र में 5 डिसमिल एवं शहरी क्षेत्र में 10 डिसमिल

(B) ग्रामीण क्षेत्र में 41 डिसमिल तथा शहरी क्षेत्र में 5 डिसमिल

(C) ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में 5 डिसमिल

(D) ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में 10 डिसमिल

Q 15. यदि विस्थापन से प्रभावित किसी परिवार को सरकारी भूमि नहीं दी जा सके तो उसके तो पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास नीति के तहत उसे या टाउनशिप से सटे क्षेत्र में भूमि उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है ?

(A) अपनी खोई भूमि का 10%

(B) अपनी खोई भूमि का 25%

(C) अपनी खोई भूमिका 1/2

(D) अपनी खोई भूमि के बराबर

Q 16. यदि किसी विस्थापित परिवार के पास पशु हो तो उसे पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास नीति के तहत कितनी राशि सहायता के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी है?

(A) 5000 रूपया

(B) 15000 रूपया

(C) 25000 रूपया

(D) 30000 रूपया

Q 17. यदि किसी विस्थापित परिवार के पास पक्की दुकान या गुमटी है इसमें वह करता है , तो पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास नीति के तहत उसे दुकान के निर्माण कितने राशि उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान किया गया है?

(A) 25000 रूपया

(B) 75000 रूपया

(C) 50000 रूपया

(D) 100000 रूपया

Q 18. यदि विस्थापन परिवार को परियोजना में रोजगार मुहैया नहीं कराया गया है तो पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास नीति में इसके संबंध में से क्या प्रावधान किया गया है?

(A) प्रभावित परिवार को प्रति एकड़ हजार रुपया कि दर से विस्थापन की तारीख से 30 वर्ष तक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना।

(B) 2 वर्षों पर इस राशि पर ₹500 की वृद्धि की जाएगी।

(C) उपरोक्त दोनों

( D) कोई नहीं

Q 19. केंद्र एवं राज्य सरकार की किसी सार्वजनिक उपक्रम परियोजना के अतिरिक्त किसी व्यावसायिक परियोजना के मामले में प्रभावित परिवारों के बीच परियोजना की आय का —% मौद्रिक रूप में वितरण किया जाना इस नीति (पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास ) में सुनिश्चित किया गया है?

(A)25%

(B)10%

(C)1%

(D)3%

Q 20.पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास नीति के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों से भूमि अर्जन के किसी भी मामले में भूमि का कब्जा लेने से पूर्व उन्हें प्रतिकर का —– भाग प्रथम किस्त के रूप अदा करना अनिवार्य?

(A) 1/4

(B) 1/3

(C)2/3

(D)3/4

Q. 21पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास नीति अंतर्गत शामिल मामलों से पैदा होने वाली शिकायतों के समय पर निपटारे हेतु न्यायाधिकरण के गठन का प्रावधान किया गया है ,इस न्यायाधिकरण में कितने सदस्य होंगे?

(A)2

(B)3

(C)5

(D)7

Q.22. राज्य स्तरीय पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है?

(A) राज्य के मुख्य सचिव

(B) राज्यपाल

(C) मुख्यमंत्री

(D) मुख्य न्यायाधीश

ANSWER:–1.D 2.B 3.B 4.B 5.C 6.A 7.D 8.B 9.C 10.C 11.C 12.D 13.A 14.B 15.A 16.D 17.C 18.C 19.C 20.B 21.B 22.C

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *