झारखंड में धार्मिक आंदोलन ,Religious movement in jharkhand Mcq,jharkhand mein dharmik andolan,jharkhand Jain religion objective question,Jain religion Mcq of jharkhand,Jain religion Mcq of jpsc
प्रश्न 1. झारखंड राज्य के बेनूसागर ( सिंहभूम) नामक स्थान से प्राप्त हुआ है ?
(A) जैन मूर्तियॉँ
(B) बौद्ध मूर्तियॉँ
(C) कब्रगाह के अवशेष
(D) शिवलिंग
प्रश्न 2 . सूरजकुंड अवस्थित है ?
(A) हजारीबाग में
(B) रांची में
(C) लातेहार में
(D) चतरा में
प्रश्न 3 . झारखंड के निम्न में से किस स्थान का संबंध जैन धर्म से है ?
(A) हनुमांड गॉंव
(B) मूर्तियां गॉंव
(C) ईचागढ़
(D) करुआ गॉंव
प्रश्न 4 .’ सरक ‘ क्या है ?
(A) झारखंड की एक जनजाति
(B) सिंहभूम के आरंभिक निवासी ,जो जैन धर्म को मानते थे
(C) झारखंड में बौद्ध धर्म से संबंधित एक प्रमुख स्थान
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 5 . पारसनाथ की पहाड़ी स्थित है ?
(A) दुमका में
(B) गिरिडीह में
(C) देवघर में
(D) साहिबगंज में
प्रश्न 6 . पारसनाथ की पहाड़ी किस धर्म का प्रमुख तीर्थ स्थल है।?
(A) बौद्ध
(B) हिंदू
(C) शैव संप्रदाय
(D) जैन
प्रश्न 7. झारखंड के किस स्थान को जैन धर्म मक्का कहा जाता है ?
(A) दालमी
(B) हनुमांड गॉंव
(C) देवघर
(D) पारसनाथ
प्रश्न 8 . जैन धर्म का पवित्र स्थल पारसनाथ झारखंड राज्य के किस जिले में स्थित है ?
(A) दुमका
(B) देवघर
(C) गिरिडीह
(D) हजारीबाग
प्रश्न 9. जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों में से कितने तीर्थंकरों ने पारसनाथ की पहाड़ी पर निर्वाण प्राप्त किया ?
(A) 18
(B) 20
(C) 22
(D) 24
प्रश्न 10. पारसनाथ की पहाड़ी पर निर्वाण प्राप्त करने वाले अंतिम जैन तीर्थंकर का नाम क्या है ?
(A) अरिष्ठनेमी
(B) महावीर
(C) पार्श्वनाथ
(D) ऋषभदेव
प्रश्न 11 . जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर ‘ पार्श्वनाथ’ का निर्वाण झारखंड के पारसनाथ पहाड़ी पर इनका निर्वाण कब हुआ ?
(A) 618 ई॰पू॰ में
(B) 574 ई॰पू॰ में
(C) 717 ई॰पू॰ में
(D) 483 ई॰पू॰ में
प्रश्न 12 . चतरा जिले के कोलहुआ पहाड़ के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?
(A) इस पहाड़ पर जैन धर्म एवं बौद्ध धर्म की अनेकों मूर्तियों के अवशेष अभी भी विद्यमान है।
(B) यहां पर नौ सर्पक्षत्रो युक्त जैन तीर्थंकरों की प्रतिमा है।
(C) इस पहाड़ के पत्थर पर एक पद चिन्ह है ,इसे जैन धर्म के अनुयायी पार्श्वनाथ पद चिन्ह का मानते हैं।
(D) सभी कथन सत्य है।
प्रश्न 13. पलामू जिले के किस स्थान से जैन धर्म के कुछ पूजा स्थल प्राप्त हुए ?
(A) पांकी
(B) हनुमांड गॉंव
(C) मूर्तियां गॉंव
(D) चैनपुर
प्रश्न 14 जैन धर्म के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है। ?
(A) जैन धर्म के सभी तीर्थंकरों के पारसनाथ की पहाड़ी पर निर्माण की प्राप्ति हुई।
(B) दामोदर कसाई नदी घाटी क्षेत्र से जैन धर्म से संबंधित अवशेष प्राप्त हुआ ।
(C) छोटा नागपुर का मानभूम क्षेत्र जैन सभ्यता एवं संस्कृति का एक प्रमुख केंद्र था।
(D) सिंहभूम के बेनूसागर नामक स्थान से सातवीं शताब्दी की जैन मूर्ति प्राप्त हुई।
ANSWER
1.A 2.A 3.A 4.B 5.B 6.D 7.D 8.C 9.B 10.C 11.C 12.D 13.B 14.A
Good questions