झारखंड में 1857 के विद्रोह के महत्वपूर्ण प्रश्न, 1857 के विद्रोह में झारखंड, झारखंड में भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन महत्वपूर्ण प्रश्न , Indian National Movement in Jharkhand, Jharkhand in the Revolt of 1857 Important Questions
Q.1- झारखंड में 1857 के विद्रोह की शुरुआत कब हुई?
(A) 10 मई 1857 को
(B) 12 मई 1857 को
(C) 10 जून 1857
(D) 12 जून 1857
Q2. झारखंड में 1857 के विद्रोह की शुरुआत किस स्थान से हुई थी?
(A) ओरमांझी ,रांची
(B) पदमा, हजारीबाग
(C) चैनपुर, पलामू
(D) रोहिणी देवघर
Q.3 57 के विद्रोह के दौरान रोहिणी गांव मैं किस रेजिमेंट की सेना तैनाती थी?
(A) 12वी रेजीमेंट
(B) 22 वीं रेजीमेंट
(C) 32 वीं रेजीमेंट
(D) 42 वीं रेजीमेंट
Q.4 1857 के विद्रोह के दौरान रोहिणी गांव में तैनात 32 वीं रेजिमेंट सेना कमान किसके हाथों में थी?
(A) विलकिंग्सन
(B) मैकडॉनल्ड
(C) क्लीवलैंड
(D) कैमथ
Q.5 बरौनी गांव किस नदी के तट पर स्थित है
(A) दामोदर
(B) अजय
(C) बराकर
(D) स्वर्णरेखा
Q.6 18 सो 57 के विद्रोह के दौरान रामगढ़ बटालियन का मुख्यालय कहां स्थित है?
(A) हजारीबाग
(B) धनबाद
(C) बोकारो
(D) रांची
Q.6. 1857 के विद्रोह के दौरान रामगढ़ बटालियन का मुख्यालय कहां स्थित है?
(A) हजारीबाग
(B) धनबाद
(C) बोकारो
(D) रांची
Q.7. 1857 के विद्रोह के दौरान हजारीबाग में विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
(A) नादिर अली
(B) जय मंगल पांडे
(C) जगतपाल सिंह
(D) माधव सिंह
Q.8. 1857 के विद्रोह में किसने विद्रोहियों का नेतृत्व किया है?
(A) नादिर अली
(B) जय मंगल पांडे
(C) विश्वनाथ महादेव
(D) माधव सिंह
Q.9 1857 के विद्रोह नेतृत्व पलामू में किसने किया था?
(A) विश्वनाथ पांडे
(B) अशोक सिंह
(C) निलांबर -पितांबर
(D) जगतपाल सिंह
Q10. सिंहभूम में 1857 के विद्रोह को किसने नेतृत्व प्रदान किया?
(A) माधव सिंह
(B) अमर सिंह
(C) जगन्नाथ सिंह
(D) अर्जुन सिंह
Q.11. झारखंड में 1857 के विद्रोह का प्रेरक कौन था?
(A) जय मंगल पांडे
(B) अशोक पांडे
(C) विश्वनाथ साहदेव
(D) शेख भिखारी
Q.12 – 18 57 के विद्रोह के दौरान रोहिणी गांव में विद्रोहियों द्वारा किस अंग्रेज अधिकारी की हत्या कर दी गई थी ?
(A) नॉरमल लेसी
(B) क्लीवलैंड
(C) मैकडॉनल्ड
(D)ले.रीड
Q13 निम्न में से किस व्यक्ति ने 18 57 के विद्रोह के दौरान मुक्त वाहिनी सेना का गठन किया था?
(A) विश्वनाथ सहदेव
(B) कुंवर सिंह
(C) अमर सिंह
(D) भवानी राय
Q14- निम्न में से किस व्यक्ति को मुक्ति वाहिनी सेना का सेनापति नियुक्त किया गया था?
(A) विश्वनाथ सहदेव
(B) गणपत राय
(C) शेख भिखारी
(D) अमर सिंह
Q15- 1857 के विद्रोह के दौरान निम्न में से किस राष्ट्रवादी क्रांतिकारी के संपर्क में मुक्तिवाहनी सेना थी?
(A) चंद्रशेखर आजाद
(B) रानी लक्ष्मीबाई
(C) बाबू कुंवर सिंह
(D) लियाकत खान
Q16- 1857 के विद्रोह के दौरान निम्न में से किनके बीच चतरा का ऐतिहासिक युद्ध हुआ था?
(A) नॉर्मल एसी तथा जय मंगल पांडे
(B) मेजर इंग्लिश तथा जय मंगल पांडे
(C) क्लीवलैंड तथा नादिर अली खान
(D) क्लीवलैंड तथा जय मंगल पांडे
Q17- 1857 के विद्रोह के दौरान चतरा के ऐतिहासिक युद्ध का सेनापति निम्न में से कौन था?
(A) नादिर अली खान
(B) माधव सिंह
(C) जय मंगल पांडे
(D) विश्वनाथ सहदेव
Q18- 1857 के विद्रोह के दौरान अंग्रेजों तथा विद्रोहियों के बीच किस तिथि को चतरा का ऐतिहासिक युद्ध लड़ा गया?
(A) 20 अक्टूबर 1856
(B) 3 जनवरी 1857
(C) 22 अगस्त 1857
(D) 2 अक्टूबर 18 57
Q19- 1857 के विद्रोह के प्रमुख विद्रोहियों जय मंगल पांडे तथा नादिर अली खान को अंग्रेजों ने किस तिथि को फांसी पर चढ़ा दिया?
(A) 10 सितंबर 1857
(B) 2 अक्टूबर 1857
(C) 4 अक्टूबर 18 57
(D) 10 अक्टूबर 1857
Q20- 18 57 के प्रमुख विद्रोहियों जय मंगल पांडे तथा नादिर अली खान को किस स्थान पर फांसी दी गई?
(A) पंसीहारी तालाब चतरा के निकट
(B) डोंम्बरी पहाड़ रांची के निकट
(C) सारंडा जंगल सिंहभूम के निकट
(D) इनमें से कोई नहीं
Q 1. who led the revolt of 1857 in jharkhand ?
Ans = jai mangal pandey and nadir ali