पालोनजी शापूरजी मिस्त्री का जीवन परिचय

पालोनजी शापूरजी मिस्त्री का जीवन परिचय | Pallonji shapoorji mistry Biography in hindi

पालोनजी शापूरजी मिस्त्री का जीवन परिचय ( विकी,जीवनी ,उम्र ,जाति ,शिक्षा ,पेशा , धर्म , जन्म-स्थान, नागरिकता , राशि , वैवाहिक जीवन , राजनीतिक जीवन ,सैलरी ,बेटा ,बेटी ,पति ,पार्टी ,करियर,अवार्ड्स ,पसंदीदा खाना, पसंदीदा देश, ) Pallonji shapoorji mistry Biography in hindi ) wiki,age, caste, education, profession, religion, place of birth, country, zodiac, marriage life, husband, political life, salary, son, daughter, political career, interview,awards, favourite food, favourite country ,speech)

पालोनजी शापूरजी मिस्त्री भारत के सबसे प्रसिद्ध उदयोगपतियों में से एक तो हैं ही ,साथ ही यह विश्व में भी बहुत प्रसिद्ध हैं तथा भारतीय मूल के एक आयरिश अरबपति हैं।, कन्स्ट्रकशन टाईकून के नाम से भी विश्व में बहुत प्रसिद्ध हैं। साथ ही यह शापूरजी पालोनजी समुह के अध्यक्ष भी थे। पालोनजी शापूरजी मिस्त्री द्वारा बुनियादी ढ़ाचे का विकास,वाणिज्य और उद्योग में उनके अमूल्य योगदान को भुलाया नही जो सकता ।

आइये कुछ रोचक जानकारी प्राप्त करते पालोनजी शापूरजी मिस्त्री जी के बारे में

पालोनजी शापूरजी मिस्त्री का जन्म गुजरात के एक आयरिश पारसी परिवार में मुम्बई में हुआ था । इनका नाम अपने दादाजी के नाम पर रखा गया जो पालोनजी मिस्त्री था , तथा इनके पिताजी का नाम शापूरजी मिस्त्री था । इस प्रकार इनका नाम पालोनजी शापूरजी मिस्त्री पड़ा । पालोनजी शापूरजी मिस्त्री की पत्नी का नाम पात्सी पेरिन दुबाशो है । वर्तमान समय में यह आयरिश देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। शापूरजी पालोनजी समुह की स्थापना 1865 में हुई थी ।

इन्हें भी पढें : : Constitutional Role of Indian Governor

पालोनजी शापूरजी मिस्त्री का जीवन परिचय ( Pallonji shapoorji mistry Biography in hindi )

सम्पूर्ण नाम पालोनजी शापूरजी मिस्त्री
उपनाम पालोनजी मिस्त्री (फैंटम के नाम से प्रसिद्ध )
जन्म- 1929
मृत्यु 28 JUNE 2022
उम्र92 – 93
पेशा ( व्यवसाय ) विश्व प्रसिद्ध उदयोग्पति
जन्म-स्थान गुजरात
संपति ( 2019 forbes) 14.9 billion us dollar
पता मलाबार हिल ,साऊथ मुंबई ,इण्डिया
माँ का नाम नाम के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हैं ।
पिता जी का नाम शापूरजी मिस्त्री
पत्नी का नाम पात्सी पेरिन दुबाशो
दादा जी का नाम पालोनजी मिस्त्री
दादी जी का नाम नाम के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हैं ।
शिक्षा प्राप्त कथेडरल और जॉन कोननोन स्कूल,
इम्पीरेयल कॉलेज ,लंदन
धर्म हिन्दू
राष्ट्रीयताभारतीय
नागरिकता आयरिश ( पहले भारतीय थे )
राशि कन्या राशि
वैवाहिक जीवन शादीसुदा
शादी की वर्षजानकारी नही हैं ।
सैलरी जानकारी नहीं हैं ।
बच्चे ( 4 )1. शापूर मिस्त्री
2. सायरस मिस्त्री
3. लैला मिस्त्री
4. अलू मिस्त्री
शौक घोडो का शौक
पसंदीदा देश बहुत सारे
पसंदीदा खेल क्रिकेट
लम्बाई पता नहीं
वज़न पता नहीं
पसंदीदा जानवर पता नहीं

पालोनजी शापूरजी मिस्त्री की व्यक्तिगत उपलब्धि ( Personal Achievement of Dinesh Lal Yadav Nirahua )

शापूरजी पालोनजी समुह की स्थापना 1865 में हुई थी ।

2016 में पालोनजी शापूरजी मिस्त्री जी को भारत सरकार की तरफ से उन्हें ‘ पद्म भूषण पुरस्कार ‘ से नवाजा गया था ।

पालोनजी शापूरजी मिस्त्री के नाम एक किताब लिखा गया हैं ,जिसका नाम ‘ MOGULS OF REAL ESTATE ‘ । जो सिर्फ चार पेज का हैं ।

2021 मे शापूरजी पालोनजी समुह ने टाटा समुह से अलग हो गए । अपने 70 साल से अधिक पुराने संबंध को समाप्त कर दिया ।

Q . पालोनजी शापूरजी मिस्त्री कौन हैं ?

Ans = भारतीय मूल के एक आयरिश अरबपति हैं।, कन्स्ट्रकशन टाईकून , शापूरजी पालोनजी समुह के अध्यक्ष थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *