बाल केंद्रित शिक्षा तथा प्रगतिशील शिक्षा |Child centered and Progressive Education

बाल केंद्रित शिक्षा तथा प्रगतिशील शिक्षा,Child centered and Progressive Education,बाल केंद्रित शिक्षा,प्रगतिशील शिक्षा,

बाल केंद्रित शिक्षा ( Child Central Education )

बाल केंद्रित शिक्षा (Child Central Education) बाल केंद्रित शिक्षा के समर्थक ‘जॉन डीवी ‘(John Dewey) थे। बाल केंद्रित शिक्षा एक ऐसी शिक्षा है जिसमे हम बच्चो को केंद्र बिंदु मानकर शिक्षा प्रदान करते है। बाल केंद्रित शिक्षा के अंतर्गत बालक की रूचियो (Interest), प्रवृतियों तथा क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षा प्रदान की जाती है। जब हम बच्चो को बाल केंद्रित शिक्षा प्रदान करते है तो शिक्षण रुचिकर होता है।

प्रगतिशील शिक्षा (Progressive Education)

प्रगतिशील शिक्षा (Progressive Education) जब बच्चे को हम उसकी अभिवृतियों ( Attitudes ), इच्छाओ ( Interests ) के अनुसार पढ़ाते है तो उसका शिक्षा-स्तर बढ़ जाता है जिसे प्रगतिशील शिक्षा कहते है।

→ प्रगतिशील शिक्षा के अनुसार शिक्षा बच्चे के लिए बनी है न कि बच्चा शिक्षा के लिए।

» प्रगतिशील शिक्षा से बच्चे का सर्वागीण (all round) विकास होता है।

> प्रगतिशील शिक्षा ‘करके सीखना’ (learning by doing) प्रबल देती है।

>प्रगतिशील शिक्षा में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के मनोवैज्ञानिक जॉन डीवी (John Dewey) का योगदान ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *