मैसेंजर एप कंपनी व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए इन चैट पेमेंट सर्विस की शुरुआत की है , इसका नाम ‘ व्हाट्सएप पे ‘ खा गया है ।इस यूपीआई बेस्ट पेमेंट सर्विस के जरिए अपने कांटेक्ट लिस्ट में मौजूद किसी भी फ्रेंड्स को आसानी से पैसे भेज सकते हैं और उनसे पैसे भी मंगवा सकते हैं। इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने बैंक खाते को व्हाट्सएप में जोड़ना और लिकं करना पड़ता है ऐसे में जाने हम बैंक खाते को व्हाट्सएप से लिंक कर सकते हैं । सबसे पहले अगर आपने अपने व्हाट्सएप को अपडेट नहीं किया है तो पहले उसे अपडेट कर ले उसके बाद ही इन टिप्स को फॉलो करें ।
READ ALSO : भारतीय राज्यपाल के संवैधानिक कार्य
सेटिंग के जरिए व्हाट्सएप पर अपना अकाउंट ऐसे जोड़ें (How to add your account on WhatsApp through Settings )
स्टेप 1 : अब आप व्हाट्सएप को ओपन करने के बाद सीधा टॉप राइट कॉर्नर पर मौजूद तीन डॉट वाले आइकॉन सेटिंग्स को क्लिक करें ,इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक चोट बॉक्स खुलेगा जिसमें पेमेंट्स का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 2 : उसे क्लिक करने के बाद यूजर्स को दो ऑप्शन दिखाई देंगे, सेंड पेमेंट और दूसरा पेमेंट क्यूआर कोड। आप इन ऑप्शन को चुनकर भी अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं वही नीचे आपका एड पेमेंट मेथड का ऑप्शन दिखाई देगा आप उसे क्लिक करें ।
स्टेप 3 : फिर कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 4 : अब आपको वहां पर बहुत सारे के ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको उनमें से ढूंढ कर अपना सेलेक्ट करना होगा ।
स्टेप 5 : इसके बाद आप वेरीफाई के ऑप्शन को क्लिक करें ,अब आपको अपने फोन का सिम और व्हाट्सएप नंबर इसके दोनों मैच कराना चाहिए । इसके बाद ही आपका अकाउंट एसएमएस के जरिए वेरीफाई हो पाएगा ।
स्टेप 6 : अब आपको फोन पर एक वेरिफिकेशन कोड के साथ प्री फील्ड s.m.s. आएगा।
स्टेप 7 : अब आप अपने उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें , जिससे आप व्हाट्सएप पर पेमेंट की सर्विस यूज़ करना चाहते हैं अब आप सेंड-ए-पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
व्हाट्सएप से अपने बैंक अकाउंट को ऐसे करें रिमूव या डिलीट (How to remove or delete your bank account from WhatsApp )
स्टेप 1 : अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप खोलें ।
स्टेप 2 : सेटिंग में जाएं और फिर पेमेंट्स ऑप्शन को क्लिक करें ।
स्टेप 3 : अब उस बैंक अकाउंट को चुने जिसे डिलीट करना चाहते हैं ।
स्टेप 4 : अब रिमूव बैंक अकाउंट पर क्लिक करके व्हाट्सएप पर से बैंक अकाउंट को रिमूव कर दें ।
चैट के जरिए व्हाट्सएप पर ऐसे ऐड करें अपना बैंक अकाउंट (Chat Via WhatsApp Add your bank account like this )
स्टेप 1 : आप व्हाट्सएप चैट के माध्यम से व्हाट्सएप पे मैं अपना बे अकाउंट ऐड कर सकते हैं।
स्टेप 2 : इसके लिए आपको उस फ्रेंड्स के बॉक्स को खोल सकते हैं जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं
आपको सेंड का ऑप्शन क्लिक कर अपने अकाउंट को वेरीफाई करना होगा
स्टेप 3 : अब नीचे टाइपिंग बॉक्स के राइट साइड में पेमेंट का ऑप्शन दिखेगा क्लिक करें
स्टेप 4 : आप उतना अमाउंट डाले ,जितना आप भेजना चाहते हैं उसके बाद नेक्स्ट और फिर गेट स्टाटेंड के ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 5 : अब एक्सेप्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर कंपनी की टर्म्स ऑफ़ सर्विस को स्वीकार करने के लिए कंटिन्यू टू एक्सेप्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 6 : अब आपको सामने अलग-अलग बैंक के ऑप्शन आएंगे ,आपको अपने बैंक का नाम चुनना है और फिर वेरीफाई वाया एसएमएस पर क्लिक करना है।
स्टेप 7 : अब आपको फोन पर एक वेरिफिकेशन कोड के साथ प्रीफिल्ड एसएमएस आएगा। वहां आपको सेंड को ऑप्शन को क्लिक करके अपने अकाउंट को वेरीफाई करना होगा ।
स्टेप 8 : अब आपको अपने उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें, जिससे आप व्हाट्सएप पेमेंट की सर्विस यूज़ करना चाहते हैं
स्टेप 9 : अब आपको अपने डेबिट कार्ड को वेरीफाई करना होगा और फिर नेक्स्ट के ऑप्शन को क्लिक करना होगा उसके बाद आप व्हाट्सएप चेक जरिए किसी भी यूजर्स को पैसे भेज सकते हैं हैं और मंगवा भी सकते हैं ।