संथाली भाषा व्याकरण सर्वनाम ( उजनुमः ),Santhali language grammar (Pronoun),Santhali bhasha vyakaran (Sarvanam), Santhali bhasha ,Best Santhali language grammar ,Santhali literature , संथाली भाषा व्याकरण सर्वनाम ( उजनुमः ) download pdf, download pdf संथाली भाषा व्याकरण सर्वनाम ( उजनुमः ), संथाली भाषा व्याकरण सर्वनाम ( उजनुमः ) jac exam 10th and 12th ,
संथाली भाषा व्याकरण सर्वनाम ( उजनुमः )
# सर्वनाम ( उजनुमः ) :à संज्ञा के बदले जिन शब्दों का व्यवहार किया जाता है उसे सर्वनाम कहते हैं जैसे:– इञ दो आम , उनी , नुई , ओकोय ,ओना हानाए चेत् ।
# सर्वनाम ( उजनुमः ) के छः भेद होतें है :—
1.पुरूषवाचक सर्वनाम , 2. निजवाचक सर्वनाम ,3. निश्चयवाचक सर्वनाम , 4.अनिश्चयवाचक सर्वनाम ,5. संबंधवाचक सर्वनाम ,6. प्रश्नवाचक सर्वनाम
(1)- पुरूषवाचक सर्वनाम :-जिस शब्द से बोलने वाले ,सुनने वाले तथा जिसके विषय में कहा जाय ,केवल मात्र पुरूषों का बोध होता है ।
जैसे ;– इञ दो तेहेञ बाञ जोमा । आम चालाकमे । ञेल में बूधन । सामू हेच् एना । उनी दो कोलकतातायसेन लेना । इन वाक्यों में इञ ,आम उनी पुरूषवाचक सर्वनाम है।
(2) :- निजवाचक सर्वनाम :– जिस शब्द से अपने लिये अथवा आत्मार्थक का बोध होता है ,उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं ।
जैसे :– इञ आपनार तेगेञ कामीया ।आम आपनार हिसाब हिसाब ञेलताम ।
(3)- निश्चयवाचक सर्वनाम :- जिस सर्वनाम से किसी निश्चत पदार्थ का बोध होता है, उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहतें हैं ।
जैसे :– ओनापुथी आगुय मे । हाना गिदरा होहोवाय में ।
(4)- अनिश्चयवाचक सर्वनाम:- जिस सर्वनाम से किसी निश्चित पदार्थ का बोध नहीं होता है , उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहतें हैं।
जैसे :– जहानाक् आगुय मे ।
(5)- संबंधवाचक सर्वनाम :- जिस सर्वनाम से किसी संज्ञा या अन्य सर्वनाम का संवंध जाना जाता है , उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहतें हैं ।
जैसे:- ओकोय को सेन लेना ।
(6)- प्रश्नवाचक सर्वनाम :- जिस सर्वनाम से प्रश्न का बोध होता है उसे प्रश्न वाचक सर्वनाम कहतें हैं ।
जैसे – ओकोय होड़ कानाय ?ओकोय डांगरा कानाय ?
NOTE : Dear viewers ,Please write down your valuable comment ( कृपया अपनी बहुमूल्य टिप्पणी लिखें )
इन्हें भी पढ़े :
: संथाली भाषा व्याकरण संज्ञा ( ञुनुम )
: झारखंड की पुनस्थार्पन एवं पुनर्वास नीति
Santhali weyakarn
Dear Amral ,jald hi upload kiya jaega.