Jpsc PT Practice Set Question

11th Jpsc PT Practice Set Question |Gram Panchayat in jharkhand |PART 2

प्रश्न 26 . ग्रामसभा किस से मिलकर बनती है ?

(A) गांव के सभी व्यक्ति

(B) गांव के सभी व्यस्त मतदाता

(C) गांव के सभी वरिष्ठ मतदाता

(D) महिलाओं के अतिरिक्त गांव के सभी मतदाता

प्रश्न 27. ग्राम पंचायत के सदस्यों का निर्वाचन किसके द्वारा किया जाता है ?

(A) ग्राम सभा के सभी सदस्यों द्वारा

(B) ग्राम सभा के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा

(C) गांव के सभी नागरिकों द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 28 . ग्राम पंचायत किसके प्रति उत्तरदाई होता है ?

(A) राज्य सरकार के प्रति

(B) जिला प्रशासन के प्रति

(C) प्रखंड विकास कार्यालय के प्रति

(D) ग्रामसभा के प्रति

प्रश्न 29 . ग्रामसभा को निम्न में से किस की संज्ञा दी जाती है ?

(A) रक्षा दल

(B) सामुदायिक पुलिस

(C) सुरक्षा प्रहरी

(D) विकास संस्थान

प्रश्न 30 . गांव के छोटे-छोटे दीवानी एवं फौजदारी मामलों को कौन निपटा सकता है ?

(A) जिला न्यायालय

(B) जिला प्रशासन

(C) ग्राम कचहरी

(D) ग्राम पंचायत

प्रश्न 31. ग्राम कचहरी कि सदस्यों की संख्या कितनी होती है ?

(A) 05

(B) 07

(C) 09

(D) 15

प्रश्न 32. ग्राम कचहरी में निम्न में से कौन सा कथन असत्य है ?

(A) ग्राम कचहरी का प्रमुख सरपंच कहलाता है।

(B) ग्राम पंचायत का मुखिया अनिवार्य रूप से ग्राम कचहरी का सदस्य होता है।

(C) ग्राम कचहरी के सदस्यों कार्यकाल 5 वर्षों का होता है।

(D) ग्राम कचहरी अधिकतम 10000 तक के मामलों का निपटारा कर सकती है।

प्रश्न 33 . ग्राम कचहरी अधिकतम कितने महीनों की कारावास की सजा सुना सकता है ?

(A) 1 महीना

(B) 3 महीना

(C) 6 महीना

(D) 1 साल

प्रश्न 34 . ग्राम कचहरी द्वारा अधिकतम कितना आर्थिक दंड की सजा दी जा सकती है ?

(A) 500

(B) 1000

(C) 2000

(D) 5000

प्रश्न 35 . ग्राम रक्षा दल को किस रूप में व्यक्त किया जा सकता है ?

(A) क्या गांव की प्रशासनिक व्यवस्था है।

(B) यह गांव की पुलिस व्यवस्था है।

(C) उपरोक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 36 . ग्राम रक्षा दल का नेता क्या कहलाता है ?

(A) अधीक्षक

(B) अध्यक्ष

(C) दलपति

(D) दलवीर

प्रश्न 37 . पंचायत समिति का गठन निम्न में से किस स्तर पर किया जाता है ?

(A) ग्राम स्तर पर

(B) प्रखंड स्तर पर

(C) जिला स्तर पर

(D) अनुमंडल स्तर पर

प्रश्न 38 . निम्न में से कौन सा एक पंचायती राज व्यवस्था की केंद्रीय इकाई है ?

(A) ग्राम सभा

(B) ग्राम पंचायत

(C) पंचायत समिति

(D) जिला परिषद

प्रश्न 39. पंचायती राज की तृतीय प्रणाली में निम्न में से कौन सी संस्था द्वितीय स्तर पर अवस्थित है ?

(A) पंचायत समिति

(B) जिला परिषद

(C) ग्राम पंचायत

(D) ग्रामसभा

प्रश्न 40 . झारखंड राज्य के कितने प्रखंडों में पंचायत समिति नामक संस्था कार्यरत है ?

(A) 230

(B) 240

(C) 250

(D) 264

प्रश्न 41 . राज्य के कितने प्रखंडों को अधिसूचित घोषित किया गया है यहां पंचायत समिति के पद अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित है?

(A) 53

(B) 84

(C) 117

(D) 132

प्रश्न 42 . पंचायत समिति में कितनी जनसंख्या के आधार पर एक सदस्य का निर्वाचन होता है ?

(A) 2000

(B) 5000

(C) 10,000

(D) 25000

प्रश्न 43. पंचायत समिति के संबंध में निम्न पर विचार करें ?

1. संबंधित प्रखंड क्षेत्र से निर्वाचित सभी मुखिया पंचायत समिति के पदेन सदस्य होते हैं।

2. संबंधित प्रखंड क्षेत्र से निर्वाचित विधान सभा के सभी सदस्य पंचायत समिति के सदस्य होते हैं।

3. संबंधित प्रखंड क्षेत्र से निर्वाचित लोकसभा के सांसद पंचायत समिति के सदस्य होते हैं।

4. संबंधित प्रखंड क्षेत्र से निर्वाचित राज्यसभा के सांसद पंचायत समिति के सदस्य होते हैं।

उपरोक्त में से कौन कथन सत्य है:-

(A) केवल 1

(B) केवल एक और 2

(C) 1 ,2 एवं 3

(D)  सभी चारों

प्रश्न 44. पंचायत समिति के प्रमुख को क्या कहा जाता है ?

(A) मुखिया

(B) प्रमुख

(C) अध्यक्ष

(D)  प्रधान

प्रश्न 45. पंचायत समिति के प्रमुख का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?

(A) 1 वर्ष

(B) 3 वर्ष

(C) 5 वर्ष

(D)  10 व सेवकर्ष

प्रश्न 46. पंचायत समिति के प्रमुख को उसके पद से हटाने हेतु कितने बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव का पारित किया जाना आवश्यक है ?

(A) आधा(1/2)

(B) एक तिहाई(1/3)

(C) एक चौथाई(1/4)

(D)  दो तिहाई(2/3)

प्रश्न 47. पंचायत समिति का पदेन सचिव कौन होता है?

(A) पंचायत सेवक

(B) प्रखंड विकास पदाधिकारी

(C) अंचल अधिकारी

(D)  जिला दंडाधिकारी

प्रश्न 48. पंचायत समिति के संबंध निम्न में से सही है?

(A) पंचायत समिति का गठन जिला स्तर पर किया जाता है।

(B) प्रखंड विकास पदाधिकारी पंचायत समिति की बैठक में भाग लेता है परंतु वह मतदान नहीं कर सकता है।

(C) पंचायत समिति अपने आए के लिए पूर्णता: राज सरकार के अनुदान पर निर्भर होता है।

(D) पंचायत समिति पंचायत राज व्यवस्था में सर्वोच्च स्तर की संस्था

प्रश्न 49. निम्न में से कौन पंचायत राज व्यवस्था में सर्वोच्च स्तर इकाई है?

(A) ग्राम सभा

(B) पंचायत समिति

(C) ग्राम पंचायत

(D) जिला परिषद

प्रश्न 50. जिला परिषद की स्थापना किस स्तर पर की जाती है?

(A) ग्राम स्तर पर

(B) प्रखंड स्तर पर

(C) पंचायत स्तर पर

(D) जिला स्तर पर

ANSWER = 26.B ,27.B, 28.D, 29.C, 30.C, 31.C, 32.B, 33.C, 34.B, 35.B, 36.C, 37.B, 38.C, 39.A, 40.D, 41.D, 42.B ,43.D ,44.B ,45.C ,46.D, 47.B ,48.B, 49.D, 50.D

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *