Environment of Jharkhand

Environment of Jharkhand Objective Question |jpsc pt question|download practice questions|Best questions of jpsc

झारखंड में पर्यावरण संबंधित प्रश्न                                     

प्रश्न 1. भारतीय कृषि में जलवायु परिवर्तन ज्ञान नेटवर्क (CCKN-IA) प्रारंभ इनमें से किस राज्य में किया गया है ?

(A) झारखंड

(B ) महाराष्ट्र

(C) उड़ीसा

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 2 . भारतीय कृषि मे जलवायु परिवर्तन ज्ञान नेटवर्क(CCKN-IA) की शुरुआत किस उद्देश्य से की गई है ?

(A) जलवायु परिवर्तन में पृथ्वी को बचाने हेतु

(B) नवोन्मेंष सूचना एवं संचार तकनीकी का प्रयोग करने हेतु कृषि मंत्रालय के साथ सहयोग करना

(C) भारत सरकार तथा सभी राज्य सरकारों के जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने हेतु मिलकर प्रयास करना

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 3.जैव विविधता की दृष्टि से संपन्न क्षेत्रों में निम्न में से कौन सा/से क्षेत्र झारखंड के अंतर्गत शामिल है/हैं?

(A) सारंडा वन

(B) नेतरहाट पहाड़

(C) पारसनाथ पहाड़ी

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 4. झारखंड राज्य पिछले वर्षों में जैव विविधता का तेजी से ह्रास हुआ है । इस ह्रास के लिए निम्न में कौन सा संभावित कारण जिम्मेदार नहीं है ?

(A) सड़कों का निर्माण

(B) कृषि कार्य का विस्तार

(C) उद्योग की स्थापना

(D) नहरों का निर्माण

प्रश्न 5. झारखंड राज्य में गिद्धों की कितनी प्रजातियां से पाई जाती है ?

(A) 2

(B) 5

(C) 3

(D) 4

प्रश्न 6. निम्न पर विचार करें ?

1. जिप्स बेंगलेसिस

2. जिप्स इंडिकस

3. आजिप्सियन

उपरोक्त तीनों का संबंध किससे है

(A) उपरोक्त तीनों झारखंड में पाई जाने वाली हाथियों की प्रजाति है, जो तेजी से विलुप्त हो रही है।

(B) उपरोक्त तीनों झारखंड में पाई जाने वाली वृक्षों की प्रजातियां है , जो तेजी से विलुप्त हो रही है।

(C) उपरोक्त तीनों झारखंड में पाई जाने वाली गिद्धों की प्रजातियां हैं , जो तेजी से विलुप्त हो रही है ।

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न 7. झारखंड में पिछले वर्षों में विलुप्त होने का खतरा उत्पन्न हो गया है इसके लिए निम्न में से कौन सा कारक सर्वाधिक उत्तरदाई है?

(A) आदिवासियों द्वारा गिद्धों का व्यापक पैमाने पर शिकार

(B) झारखंड के जंगल में लगने वाली आग

(C) पशुओं के इलाज में प्रयोग डाईयक्लोफेनिक दवा का अधिकाधिक प्रयोग

(D) गिद्धों का पर्याप्त मात्रा में भोजन की उपलब्धता सुरक्षित नहीं हो पाना

प्रश्न 8. झारखंड राज्य में संचालित मुख्यमंत्री जन वन योजना के तहत आम लोगों को वृक्षों के रखरखाव पर होने वाले खर्च का कितना प्रतिशत वन विभाग द्वारा वहन किया जाता है ?

(A) 100%

(B) 75%

(C) 50%

(D) 25%

प्रश्न 9. राज्य सरकार द्वारा सूखी की समस्या से निपटने हेतु मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 में कितना डोभा निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था ?

(A) 1 लाख

(B) 3 लाख

(C) 6 लाख

(D) 10 लाख

प्रश्न 10. इनमें से किस जिले में ठोस कचरा प्रबंधन हेतु ‘सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट योजना ‘ को मंजूरी प्रदान की गई ?

(A) रांची

(B) धनबाद

(C) पाकुड़

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 11 . वन अधिकार अधिनियम के तहत किस वर्ष से पूर्व से वनों में रह रहे आदिवासियों को वन भूमि का पट्टा प्रदान किया जाएगा ?

(A) 2001

(B) 2006

(C) 2011

(D) 2016

प्रश्न 12 . झारखंड सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों में मनोरंजन पार्क का निर्माण कराया जा रहा है इसका प्रमुख उद्देश्य क्या है ?

(A) लोगों को मनोरंजन हेतु पार्क के रूप में एक साधन मुहैया कराना।

(C) सारी क्षेत्रों की सुंदरता में वृद्धि करना ।

(B) बच्चों को खेल कूद हेतु एक साधन उपलब्ध कराना ताकि उसका शारीरिक विकास किया जा सके।

(D) लोगों को पर्यावरण प्रदूषण एवं जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक करना।

प्रश्न 13 . झारखंड राज्य प्रदूषण बोर्ड की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?

(A) 2001

(B) 2003

(C) 2005

(D) 2007

प्रश्न 14 . झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड किस प्रकार की संस्था है ?

(A) अर्ध न्यायिक संस्था

(B) सलाहकारी संस्था

(C) नियामक संस्था

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न 15. झारखंड ऊर्जा नीति की घोषणा किस वर्ष की गई थी ?

(A) 2010

(B) 2012

(C) 2014

(D) 2016

प्रश्न 16 . झारखंड ऊर्जा नीति का प्रमुख उद्देश्य क्या है?

(A) राज्य में ऊर्जा के न्यूनतम प्रयोग होते हुए लोगों को प्रोत्साहित करना।

(B) राज्य में परंपरागत ऊर्जा स्रोत के विकास को प्रोत्साहित करना।

(C) राज्य में गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोतों के विकास को प्रोत्साहित करना।

(D) राज्य में ठोस कचरा का प्रबंधन करते हुए ऊर्जा के उत्पादन को प्रोत्साहित करना।

प्रश्न 17. नवीकरण ऊर्जा स्रोतों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से झारखंड राज्य में किस वर्ष ‘झारखंड नवीकरणीय ऊर्जा विभाग एजेंसी’ का गठन किया गया है ?

(A)2001

(B)2005

(C) 2009

(D) 2013

प्रश्न 18 . झारखंड सरकार द्वारा जल संसाधनों के समुचित प्रबंधन के उद्देश्य से किस वर्ष राज्य जल नीति को लागू किया गया है ?

(A) 2005

(B) 2009

(C) 2011

(D) 2015

ANSWER;- 1.D 2.B  3.D 4.D  5.C 6.C 7.C 8.B 9.C 10.D 11.B 12.D 13.A 14.C 15.B 16.C 17.A 18.C

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *