झारखंड की औद्योगिक नीति के महत्वपूर्ण प्रश्न , best mcq on Jharkhand industrial policy , Important questions of Jharkhand industrial policy
प्रश्न 1:– निम्न में से किस नीति के तहत झारखंड सरकार ने राज्य में ‘ मोमेंटम झारखंड’ नामक गतिविधि का आयोजन किया है ?
(A) औद्योगिक नीति 2012
(B) पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन नीति 2008
(C) पर्यटन नीति 2015
(D) स्टार्टअप नीति 2016
प्रश्न 2. निम्न में से कौन एक झारखंड की औद्योगिक नीति का उद्देश्य नहीं है?
(A) राज्य में विनिर्माण एवं प्रसंस्करण उद्योग का प्रोत्साहित करना।
(B) राज्य के भीतर क्षेत्र विषमता को दूर करना।
(C) राज्य में निवेश हेतु सुगम एवं भयमुक्त वातावरण का निर्माण करना
(D) राज्य में पर्यटन क्षेत्रों का एकीकृत विकास करना।
प्रश्न.3:– औद्योगिक नीति के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु सरकार की कार्य नीति में निम्न में से क्या शामिल नहीं है ?
(A) राज्य में इन इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन
(B) समय कार्य निष्पादन हेतु एकल खिड़की सुविधा का निर्माण
(C) निजी सार्वजनिक भागीदारी को प्रोत्साहन
(D) उपरोक्त सभी
प्रश्न.4– औद्योगिक नीति के तहत राज्य में बाबू को प्रोत्साहन देनी हो तो तकनीकी संस्थाओं पॉलिटेक्निक कॉलेजों इंजीनियरिंग कॉलेजों आदि के स्थापना का प्रयास किया जा रहा है? इन संस्थाओं में कितनी सीटें आरक्षित करने का प्रावधान किया गया है।
(A) 25%
(B) 50%
(C) 75%
(D)100%
प्रश्न 5:– झारखंड में औद्योगिक नीति के तहत आर्थिक क्षेत्र का गठन करना चाहती ताकि औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित किया जा सके इस उद्देश हेतु राज्य के किस ऑटोमोबाइल के विकास हेतु क्षेत्र प्रस्तावित है?
(A) बोकारो
(B) रांची
(C) आदित्यपुर
(D) कोडरमा
ANSWER:– 1.A 2.D 3.D 4.A 5.C