Panchayati Raj in jharkhand |

Panchayati Raj in jharkhand |Best Panchayati Raj jpsc pt question |Part 1 total 25 question

Panchayati Raj jpsc pt question,Panchayati Raj in jharkhand,jharkhand me Panchayati Raj ,Best 25 jpsc pt objective question,download pdf in English and Hindi ,pdf download link here, jpsc pt question of Panchayati Raj

प्रश्न 1. ग्राम पंचायत के एक सदस्य का निर्वाचन कितनी जनसंख्या के आधार पर किया जाता  है ?

(A ) 1000

( B ) 100

(C) 5000

(D) 500

प्रश्न 2. ग्राम सभा के सदस्य हैं?

(A) सभी ग्रामीण होते हैं।

(B) सभी ग्रामीण मतदाता होते हैं।

(C) गांव के केवल पुरुष सदस्य होते हैं।

(D) 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्ति होते हैं।

प्रश्न 3. ग्राम कचहरी का प्रधान कहलाता है है?

(A) दलपति

(B) सरपंच

(C) प्रमुख

(D) मुखिया

प्रश्न 4. ग्राम रक्षा दल में किस उम्र समूह के व्यक्तियों को शामिल किया जाता है ?

(A) 25 से 45 वर्ष

(B) 18 से 25 वर्ष

(C) 18 से 60 वर्ष

(D) 18 से 30 वर्ष

प्रश्न 5. ग्राम पंचायत समिति का सचिव कौन होता हैं ?

(A) उप विकास आयुक्त

(B) प्रमुख

(C) प्रखंड विकास पदाधिकारी

(D) मुखिया

प्रश्न 6. वर्तमान समय में झारखंड में कुल कितने नगर निगम है ?

(A) 05

(B) 07

(C) 09

(D) 11

प्रश्न 7. रांची नगर पालिका की स्थापना की गई थी है ?

(A) 1776 में

(B) 1817 में

(C) 1869 में

(D 1965 में

प्रश्न 8. रांची नगर निगम की स्थापना की गई थी हैं ?

(A) 1759 में

(B) 1869 में

(C) 1979 में

(D) 2009 में

प्रश्न 9. किस वर्ष झारखंड पंचायती राज अधिनियम लागू किया गया ?

(A) 2000

(B) 2001

(C) 2002

(D) 2003

प्रश्न 10. झारखंड पंचायती राज अधिनियम के तहत राज्यों के अधिसूचित क्षेत्रों में अनुसूचित जातियों के लिए कितना आरक्षण का प्रावधान किया गया हैं ?

(A) 30%

(B) 50%

(C) 60%

(D) 70%

प्रश्न 11 . झारखंड पंचायती राज अधिनियम के तहत राज्य के गैर अधिसूचित क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के लिए कितना आरक्षण का प्रावधान किया गया ?

(A) 10%

(B) 30%

(C) 50%

(D) 70%

प्रश्न 12 . भारतीय संविधान की पांचवी अनुसूची के अंतर्गत झारखंड का निम्न में से कौन सा जिला अधिसूचित क्षेत्रों के अंतर्गत नहीं आता है ?

(A) लातेहार जिला

(B) सिमडेगा जिला

(C) चतरा जिला

(D) पाकुड़ जिला

प्रश्न 13 . झारखंड राज्य में पंचायती राज व्यवस्था की संरचना कैसी है ?

(A) द्वी स्तरीय

(B) त्रिस्तरीय

(C) चार स्तरीय

(D) पाँच स्तरीय

प्रश्न 14 . पंचायती राज अधिनियम के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में कितनी जनसंख्या के आधार पर एक ग्राम आज का गठन किए जाने का प्रावधान किया गया है ?

(A) 1000

(B) 3000

(C) 5000

(D) 10,000

प्रश्न 15. झारखंड राज्य के कितने पंचायतों में पंचायती राज व्यवस्था कार्यरत है ?

(A) 2022

(B) 4 423

(C) 2526

(D) 3073

प्रश्न 16 . झारखंड में पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत कितने पंचायतों को अधिसूचित घोषित किया गया है हैं ?

(A) 588

(B) 1054

(C) 1677

(D) 2071

प्रश्न 17. झारखंड पंचायती राज अधिनियम के तहत राज्य में कितनी जनसंख्या पर एक ग्राम पंचायत गठन का प्रावधान किया गया है ?

(A) 100

(B) 250

(C) 500

(D) 1000

1प्रश्न 18 . झारखंड में ग्राम पंचायत के मुखिया को क्या कहा जाता है?

(A) प्रधान

(B) अध्यक्ष

(C) सचिव

(D) मुखिया

प्रश्न 19. राज्य में ग्राम पंचायत के मुख्य का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?

(A) 3 वर्ष

(B) 4 वर्ष

(C) 5 वर्ष

(D) 7 वर्ष

प्रश्न 20. ग्राम पंचायत के मुखिया को उसके पद से हटाने हेतु अविश्वास प्रस्ताव को किस मत से पारित करने की आवश्यकता होती है ?

(A) एक तिहाई

(B) आधा

(C) दो तिहाई

(D) तिन तिहाई

(A) प्रश्न 21 . मुखिया की अनुपस्थिति में ग्राम पंचायत के कार्यों का संचालन उप मुखिया द्वारा अधिकतम कितनी अवधि के लिए किया जा सकता है ।

(A) 3 महीना

(B) 6 महीना

(C) 1 साल

(D) 5 साल

प्रश्न22. ग्राम पंचायत का पदेन सचिव कौन होता है?

(A) प्रखंड विकास पदाधिकारी

(B) अंचल अधिकारी

(C) पंचायत सेवक

(D) उप .मुखिया

प्रश्न 23. पंचायत सेवक की नियुक्ति कीस प्रकार की जाती है ?

(A) प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा

(B) अप्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा

(C) राज्य सरकार द्वारा

(D) जिला प्रशासन द्वारा

प्रश्न 24 . निम्न में से कौन-सा एक ग्राम पंचायत की आय का स्रोत नहीं है ?

(A) करारोपण से प्राप्त है

(B) राज्य सरकार से प्राप्त अनुदान

(C) स्वैच्छिक दान से प्राप्त आय है

(D) जिला प्रशासन से प्राप्त अनुदान

प्रश्न 25 . निम्न में से कौन-सा एक ग्राम पंचायत का अंग नहीं है है ?

(A) ग्राम सभा

(B) ग्राम कचहरी

(C) ग्राम प्रशासन

(D) ग्राम रक्षा दल

ANSWER -1.D, 2.B, 3.B, 4.D, 5.C, 6.C, 7.C, 8.C, 9.B, 10.D, 11.C, 12.C, 13.B, 14.C, 15.B, 16.D 17.C, 18.D, 19.C, 20.C, 21.B, 22.C, 23.C, 24.D, 25.C

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *