Panchayati Raj of jharkhand MCQ,Jpsc prelims question paper,jpsc practice set paper,download jpsc practice set pdf
प्रश्न 51. झारखंड राज्य में कुल कितने जिला परिषद कार्यरत हैं?
(A)103
(B)54
(C)24
(D)17
प्रश्न 52. राजकीय कितना जिला परिषद अधिसूचित घोषित है, इसमें सभी पद अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित हैं?
(A) 8
(B) 11
(C) 13
(D) 17
प्रश्न 53. जिला परिषद के संबंध में निम्न कथन असत्य है?
(A) जिला परिषद में प्रत्येक सदस्य 50000 की जनसंख्या पर एक सदस्य का निर्वाचन किया जाता है।
(B) संबंधित जिला क्षेत्र में निर्वाचित पंचायत समिति के सभी प्रमुख जिला परिषद के पदेन सदस्य होते हैं।
(C) संबंधित जिला क्षेत्र में निर्वाचित सभी विधायक तथा सांसद जिला परिषद के सदस्य होते हैं।
(D) उपरोक्त सभी कथन सत्य है
प्रश्न 54. जिला परिषद के प्रधान को क्या कहा जाता है?
(A) प्रधान
(B) प्रमुख
(C) अध्यक्ष
(D) मुखिया
प्रश्न 55. जिला परिषद के प्रमुख को उसके पद से हटाने हेतु सदस्यों द्वारा कितने बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव को पारित किया जाना आवश्यक है?
(A) एक चौथाई
(B) एक तिहाई
(C) आधा
(D) दो तिहाई
प्रश्न 56. जिला परिषद के बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है?
(A) प्रखंड विकास पदाधिकारी
(B) जिला मजिस्ट्रेट
(C) जिला परिषद का अध्यक्ष
(D) जिला न्यायाधीश
READ ALSO : भारतीय राज्यपाल के संवैधानिक कार्य
प्रश्न 57. निम्न में से कौन-सा जिला परिषद का पदेन सचिव होता है?
(A) जिला मजिस्ट्रेट
(B) अनुमंडल पदाधिकारी
(C) उप विकास आयुक्त
(D) उपायुक्त
प्रश्न 58. सरकार राज्य में कितने नगर निगम की स्थापना की गई है?
(A) 5
(B) 7
(C) 9
(D) 11
प्रश्न 59. रांची नगर निगम की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1947
(B) 1955
(C) 1979
(D) 1985
प्रश्न 60. नगर निगम आयुक्त–?
(A) जनता द्वारा निर्वाचित होता है।
(B) नगर निगम सदस्यों द्वारा निर्वाचित होता है।
(C) राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है।
(D) राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया जाता है।
प्रश्न 61. नगर निगम का प्रधान कौन होता है?
(A) नगर विकास मंत्री
(B) नगर आयुक्त
(C) महापौर
(D) उपायुक्त
प्रश्न 62. झारखंड राज्य में प्रथम नगर पालिका की स्थापना कहां की गई थी।?
(A) देवघर
(B) रांची
(C) बोकारो
(D) धनबाद
प्रश्न 63. रांची नगर पालिका की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1757
(B) 1869
(C) 1900
(D) 1979
प्रश्न 64. झारखंड राज्य का प्रथम क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण कहां है?
(A) धनबाद
(B) रांची
(C) जमशेदपुर
(D) हजारीबाग
प्रश्न 65. नगर निगम का वास्तविक प्रधान कौन होता है?
(A) महापौर
(B) उपमहापौर
(C) नगर आयुक्त
(D) नगर उपायुक्त
प्रश्न 66.झारखंड राज्य में एकमात्र छावनी बोर्ड कहां है विद्वान है?
(A) रांची
(B) रामगढ़
(C) बोकारो
(D) हजारीबाग
प्रश्न 67. छावनी बोर्ड का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) संबंधित जिले का उपायुक्त
(B) छावनी का कमांडिंग ऑफिसर
(C) राज्य सरकार द्वारा नियुक्त सचिव
(D) संबंधित विधानसभा का विधायक
प्रश्न 68. छावनी बोर्ड किस के नियंत्रण में कार्य करता है?
(A) जिला दंडाधिकारी
(B) राज्य सरकार
(C) रक्षा मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय
प्रश्न 69. छावनी बोर्ड के सदस्य–
(A) निर्वाचित होते हैं
(B) मनोनीत होते हैं
(C) आधे निर्वाचित तथा आधे मनोनीत होते हैं
(D) भारत सरकार द्वारा नियुक्त किए जाते हैं
ANSWER:—–
51.C 52.C 53.D 54.C 55.D 56.C 57.C 58.C 59.C 60.C 61.C 62.B 63.B 64.B 65.C 66.B 67.B 68.C 69.C