प्रश्न 1. पेसा कानून को कब लागू किया गया था ?
(A) 14 अगस्त 1995
(B) 24 दिसंबर 1966
(C) 25 फरवरी 1990
(D) 2 जनवरी 1995
प्रश्न 2 . पेशा कानून का उद्देश्य निम्न में से किसे सशक्त करना था ?
(A) ग्राम पंचायत
(B) नगर पंचायत
(C) ग्रामसभा
(D) जिला परिषद
प्रश्न 3 . पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार) अधिनियम 1996 कब पारित किया गया ?
(A) 1990
(B) 1996
(C) 1998
(D) 2000
प्रश्न 4 . पेसा कानून के तहत ग्राम सभा को निम्न में से किस गतिविधि पर नियंत्रण करने का प्रावधान किया गया है ?
(A) लघु वन उत्पादों पर
(B) अनुसूचित जनजातियों को दिए जाने वाले ऋण पर
(C) मादक पदार्थ के विक्रय एवं सेवन पर
(D) उपरोक्त सभी पर
प्रश्न 5 . पेसा कानून के तहत ग्राम सभा को निम्न में से कौन सा अधिकार प्रदान किया गया है ?
(A) ग्राम सभा स्थानीय योजनाओं एवं उसके स्रोतों पर नियंत्रण रख सकती है।
(B) ग्रामसभा सामाजिक संस्थाओं की गतिविधियों पर नियंत्रण रख सकती है।
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
- B 2. C 3. A 4. D 5.C