Highest run scored in IPL 2021 ORANGE CAP WINNER

Ruturaj Gaikwad biography

images 1 3

Quick info about Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi, Family,Cricket career, Net worth,Height,Gf

download 2 4

Who is Ruturaj Gaikwad (ऋतूराज गायकवाड कौन है)?

ऋतुराज गायकवाड भारत के एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर है ,जो अपने दिलचस्प और रिस्क फ्री खेल की वजह से जाने जाते है |ऋतुराज गायकवाड ने भारत के लिए रणजी ट्राफी समेत आईपीएल और आंतरराष्ट्रिय मैच भी खेल चुके है |ऋतुराज गायकवाड शायद ये नाम आपके लिए नया हो पर क्रिकेट जगत के विश्लेषको के लिए ये नाम नया नहीं है |पिछले कुछ 3-4 सालो से ये खिलाडी उभर कर सबकी नजरो में आ चुके है और अपनी बल्लेबाजी से सबको अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है |ऋतुराज दाहिने हाथ के सलामी बल्लेबाज है |

images 5

Ruturaj Gaikwad Birth & Family (ऋतुराज गायकवाड का जन्म और परिवार

) ?

ऋतुराज गायकवाड का जन्म 31 जनवरी 1997 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ| इनके पिता का नाम दशरथ गायकवाड है ,जो की डिफेन्स रिसर्च डेवलपमेंट में ऑफिसर है और इनकी माँ सविता गायकवाड नगरपालिका के स्कूल में पढ़ाती है| इनकी एक बहन भी है ,जिसका नाम रितु है| इनके परिवार में खेलकूद से ज्यादा पढाई को महत्व देते थे | साल 2003 में ऋतुराज पुणे नेहरु स्टेडियम में न्यूज़ीलैण्ड और ऑस्ट्रेलिया के बिच होने वाले मैच को देखने के लिए गए थे ,तब उस मैच में बैडन मैकुलम को ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज को स्कूप शॉट मारते देखा |इस दृश ने ऋतुराज को क्रिकेट के प्रति बहुत प्रेरित किया है |हर एक खिलाडी को बेहतर से और बेहतर बनने के लिए एक सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है ,इसीलिए ऋतुराज ने महज 11 साल की उम्र में पुणे के वेंगसरकर क्रिकेट अकादमी को ज्वाइन किया |इसी के चलते वे अपने अच्छे क्रिकेट की वजह से बहुत ही जल्द महाराष्ट्र की अंडर-19 और अंडर-16 टीमो में शामिल हो गए |

Ruturaj Gaikwad

Cricket Career (क्रिकेट करियर)

ऋतुराज ने अंडर-19 के दिनों शानदार प्रदर्शन करते हुए लोगो का ध्यान अपनी और आकर्षित किया |2014-15 कुच बिहार ट्राफी में ऋतुराज ऐसे दुसरे खिलाडी बने ,जिसने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हो |इन्होने सिर्फ 6 मैचो में तिन शतक और एक अर्धशतक के साथ 826* रन बनाए थे |इसके बाद अगले ही टूर्नामेंट में इन्होने तिहरा शतक भी जड़ा है |लगातार हो रहे बेहतरीन प्रदर्शन की बदोलत,उन्हें 2016 के अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम के लिए चुना गया |

download 1 3
Ruturaj girlfriend

Domestic Cricket Career (घरेलु क्रिकेटिंग करियर )

  • 2016-17 में ऋतुराज ने महाराष्ट्र की रणजी टीम के लिए महज 19 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पदार्पण किया |लेकिन वे एक मैच के दौरान वरुण अरुण की बाउंसर बॉल पर चोटिल हो गए और पुरे रणजी सीजन में से बाहर हो गए |
  • फिर ९ हफ्तों के आराम के बाद फ़रवरी 2017 को इन्टर-स्टेट टी-20 टूर्नामेंट  2016-17 से अपने करियर की शुरुवात की |फिर विजय हजारे ट्राफी 2016-17 से 25 फ़रवरी 2017 में लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया और अपने पहले ही मैच में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 110 गेंदों में 132 रन बनाये |इस टूर्नामेंट के 7 मैचो में 444 रन के साथ ये इस टूर्नामेंट के थर्ड हाईएस्ट स्कोरर भी रहे |
  • 2018-19 घरेलु सत्र ऋतुराज के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ ,क्यूंकि रणजी और विजय हजारे ट्राफी दोनों में उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने ऋतुराज के लिए इंडिया ए टीम के दरवाजे खुले |ऋतुराज ने रणजी ट्राफी के 11 मैचो में 456 रन  और विजय हजारे ट्राफी में 365 रन बनाए |2019 में ,ऋतुराज ने इंग्लैंड लॉयान्स के खिलाफ बोर्ड प्रेसिडेटस XI के लिए खेलते हुए शतक बनाया |
  • इस पारी में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने जा रही वनडे सीरीज के लिए जून 2019 में पहली बार इंडिया ए टीम में शामिल किया गया |अपने चयनकर्ताओ को सही साबित करते हुए उन्होंने अपने पहले ही मैच में 136 गेंदों पर नाबाद 187* रन और दुसरे मैच में 125* रन ठोक दिए और उन्हें इसके लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार भी मिला |
images 3 1

IPL Career (आईपीएल करियर)

  • 2018-19 में ऋतुराज का घरेलु क्रिकेट का सफ़र बहुत अच्छा रहा और इसी घरेलु क्रिकेट के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ऋतुराज को आईपीएल 2019 के नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने बेस प्राइज 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया |हालाकि पुरे टूर्नामेंट में उन्हें कोई मौका नहीं मिला |लेकिन लगभग दो महीने तक एम.एस. धोनी ,सुरेश रैना ,शेन वाटसन और फाफ डू प्लेसिस जैसे महान खिलाडियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के बाद ऋतुराज गायकवाड ने कोई शिकायत नहीं की |
images 5 1
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज के ऊपर साल 2020 में भी एक बार फिर से भरोसा जताया और अपनी टीम में उन्हें शामिल किया |हालाकि उन्हें कम मौका मिला लेकिन जितना भी मौका मिला उसमे ऋतुराज छा गए |
images 2 1

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *