शिक्षा का अधिकार, (RTE) 2009 | Right to Education, (RTE) 2009

शिक्षा का अधिकार, (RTE) 2009

वर्ष 2002 में संविधान के 86 वें संशोधन द्वारा अनुच्छेद 21 ए के भाग 3 के माध्यम से 6 से 14 वर्ष तक के सभीबच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया था।

> इसको प्रभावी बनाने के लिए 4 अगस्त, 2009 को लोकसभा में यह अधिनियम पारित किया गया, जो 1 अप्रैल, 2010 से पूरे देश में लागू हो गया।

» शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के क्रियान्वयन के बाद कक्षा-कक्ष आयु के अनुसार अधिक समजातीय है

RTE | Official TH – The Right of Children to free and compulsory Education Act 2009 (निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009)

→ धारा 12 -RTE 2009 के अनुसार प्राइवेट स्कूलों में कितने प्रतिशत सीटें गरीब विद्यार्थियों के लिए आरक्षित होती है 25%

> धारा 13 -प्रति व्यक्ति फीस लेने पर शुल्क का 10 गुना जुर्माना देना होगा।

धारा14 – किसी बालक के पास जन्म प्रमाण पत्र न होने की स्तिथि में विद्यालय में प्रवेश लेने से इंकार नहीं किया जा सकता।

> धारा15 – बच्चो को शैक्षणिक वर्ष के आरम्भ में प्रवेश दिया जाएगा।

धारा 16-Student को न तो class में रोका जाएगा और न ही विदयालय से निकला जाएगा।

धारा17-बच्चो को शारीरिक दंड देना और प्रताडित करना मना है

धारा 24 – शिक्षक के कर्तव्य धारा 27-RTE 2009 के ACCORDING शिक्षक को गैर शैक्षणिक कार्यो में नहीं लगाया जा सकता (जनगणना,

चुनाव, आपदाप्रबंधन)

→ धारा 28 -शिक्षक प्राइवेट ट्युशन नहीं पढ़ा सकता

RTE 2009 के अनुसार प्राथमिक कक्षाओं में छात्र एवं शिक्षक का अनुपात होता है – 30 : 1 RTE 2009 के अनुसार उच्च प्राथमिक स्तर पर छात्र एवं शिक्षक का अनुपात होता है – 35 : 1 RTE 2009 के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक यदि प्रवेश दिए गए सदस्यों की संख्या 200 से अधिक है तो विद्यार्थी एवं शिक्षक का अनुपात होगा – 40 : 1 » यदि प्राथमिक स्तर पर 150 से अधिक बच्चे हो तो इसके लिए प्रावधान – एक प्रधानाध्यापक और 5 शिक्षक > RTE 2009 के अनुसार शिक्षक के लिए एक सप्ताह में न्यूनतम कितने घंटे कार्य होते है – 45 घंटे

> RTE 2009 के अनुसार प्राथमिक स्तर पर न्यूनतम शैक्षणिक घंटे व कार्य दिवस होता है- 800 घंटे, 200 दिन

» RTE 2009 के अनुसार उच्च प्राथमिक स्तर पर न्यूनतम शैक्षणिक घंटे व कार्य दिवस होता है- 1000 घंटे , 220 दिन

> RTE 2009 के अनुसार किस कक्षा तक बालक को निष्काषित नहीं किया जा सकता- कक्षा 8 तक

 > RTE 2009 के अनुसार कक्षा 1 से 5 तक के बालको के घर से विधालय की दूरी होनी चाहिए – 1 km

> RTE 2009 के अनुसार SMC (SCHOOL MANAGEMENT COMMITTEE ) का अध्यक्ष होता है- अभिभावक

> इस अधिनियम के अनुसार स्कूल के विकास के अनुदान एवं खर्च का उत्तरदायित्व विद्यालय प्रबंधन समिति का होगा।

 » RTE 2009 के अनुसार विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चो को किस शिक्षा व्यवस्था के अंतर्गत पढ़ना चाहिए – समावेशी

शिक्षा व्यवस्था → RTE 2009 के ACCORDING दिव्यांग बच्चो के लिए मुफ्त शिक्षा- 18 वर्ष तक है।

भारत शिक्षा को मौलिक अधिकार घोषित करने वाला विश्व का कौन सा देश बन गयाहै- 135वां RTE 2009 के तहत अध्यापको के प्रशिक्षण के लिए मानकों का विकास व लागू करने का अधिकार किसे होगा – केंद्र सरकार को |

Leave a comment