संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम , 1949 MCQ

प्रश्न 1. संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम 1949 कि किस धारा के तहत किसी पहाड़िया गांव में बंजर भूमि का बंदोबस्त गैर पहाड़िया के साथ नहीं किया जा सकता है ?

(A) धारा 40

(B) धारा 41

(C) धारा 42

(D)  धारा 45

प्रश्न 2 . संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम 1949 की धारा 33 के तहत कितने वर्षों के बंदोबस्त बंजर भूमि को आबाद नहीं किए जाने पर बंदोबस्त रद्द की जा सकती है ?

(A) 5 वर्ष

(B) 8 वर्ष

(C) 10 वर्ष

(D)  15 वर्ष

प्रश्न 3 . संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम 1949 की किस धारा के तहत किसी बंजर भूमि को बंदोबस्त किए जाने का प्रावधान किया गया है ?

(A) धारा 24

(B) धारा 25

(C) धारा 27

(D) धारा 29

प्रश्न 4 . संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम 1949 की किस धारा के तहत रैयत भूमि का विनिमय किया जा सकता है ?

(A) धारा 20

(B) धारा 22

(C) धारा 24

(D) धारा 26

प्रश्न 5 . संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम 1949 की किस धारा के तहत किसी रैयत को अपने निजी जोत पर वृक्ष लगाने ,उसे काटने तथा उसका उपयोग करने का अधिकार होगा ?

(A) धारा 15

(B) धारा 17

(C) धारा 19

(D) धारा 21

प्रश्न 6 . संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम 1949 की किस धारा के तहत किसी रैयत को अपने घरेलू या कृषि संबंधी प्रयोजनों के लिए अपनी जोत में बिना किसी प्रभाव के ईट वा खपड़े बनाने का अधिकार होगा ?

(A) धारा 15

(B) धारा 16

(C) धारा 18

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 7. संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम 1949 की किस धारा के अंतर्गत रैयत के वर्ग का निर्धारण किया गया है ?

(A) धारा 11

(B) धारा 12

(C) धारा 15

(D) धारा 20

प्रश्न 8 . संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम 1949 के तहत किस खास ग्राम के ग्राम प्रधान की नियुक्ति हेतु गांव के कितने रैयतों की सहमति आवश्यक है ?

(A) एक-चौथाई

(B) एक-तिहाई

(C) दो-तिहाई

(D) 50 %

प्रश्न 9. संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम 1949 की धारा 5 के तहत किसी खास ग्राम के ग्राम प्रधान की नियुक्ति किसके द्वारा की जाएगी ?

(A) ग्रामीणों द्वारा

(B) गांव के मतदाताओं के द्वारा

(C) जिले के उपायुक्त के द्वारा

(D) राज्य सरकार के किसी प्रतिनिधि द्वारा

प्रश्न 10. संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम 1949 के तहत किसी वर्ष की परिभाषा के तहत शामिल है ?

(A) जहां बंगला साल चलता है वैशाख से प्रारंभ होने वाला वर्ष।

(B) जहां फसली साल चलता है जहां प्रथम आश्विन से प्रारंभ होने वाला वर्ष ।

(C) जहां कृषि प्रयोजनों के लिए कोई अन्य वर्ष चलता है वही वर्ष।

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 11 . संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम 1949 निम्नलिखित में से किस जिले में लागू नहीं होता है ?

(A) रांची

(B) दुमका

(C) जामताड़ा

(D) देवघर

1. B   2.A   3.C   4. A   5.B   6. A   7. B  8. C 9.  C 10. D 11.A

Leave a comment

Top 10 fastest centuries in World Cup history