अनुवांशिकता ,वंशानुक्रम और वातावरण,heredity and environment
Heredity & Environment :- जब अनुवांशिक (Genes) गुण (आंख, नाक, रंग, चिंतन, लंबाई, बुद्धि आदि) एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में Transfer होते हैं उसे अनुवांशिकता या वंशानुक्रम कहते हैं ।
Environment :- इससे अभिप्राय हैं हमारे चारों तरफ का माहौल जैसे घर, स्कूल, परिवार, पड़ोसी, भोजन आदि Jeans ।
मानव विकास में दोनों का महत्वपूर्ण योगदान है। विकास (Development = Heredity & Environment)
Definition
(i) डग्लस और हॉलैंड :- वंशानुक्रम के अंतर्गत सभी रचनाएं, भौतिक विशेषताएं, कार्य या क्षमताएं जो उन्होंने अपने मातापिता से तथा पूर्वजों से अर्जित किए होते हैं शामिल है।
(ii) रूथबेनेडिक्ट :- इनके अनुसार माता पिता से संतान को हस्तांतरित होने वाले गुणों को वंशानुक्रम कहते हैं।
(iii) जेम्स डेवर :- माता-पिता की शारीरिक व मानसिक विशेषताओं का संतानों में हस्तांतरण होना वंशानुक्रम हैं।
(iv) वुडवर्थ :- वातावरण में वे सभी बाह्य तत्व आ जाते हैं जिन्होंने व्यक्ति को जीवन आरंभ करने के समय से प्रभावित किया हैं।
Sex Determination / लिंग निर्धारण
XY और Y
हमारे शरीर में दो तरह के Sex Chromosomes पाए जाते हैं। > Total Chromosomes = 46 ( 23 जोड़े)
महत्वपूर्ण सिद्धांत (Principal of Heredity) प्रत्यागमन का सिद्धांत (Principal of Regression) :- विपरीत गुणों का उत्पन्न होना यानी तेज बुद्धि वाले मांबाप के कम बुद्धि के बच्चे होना या कम बुद्धि वाले के तेज बुद्धि के बच्चे होना।
गाल्टन का सिद्धांत (Galton’s Theory) :- इनके अनुसार जब बच्चे में गुण पिछली पीढ़ी से भी Transfer होते हैं जैसे दादा-दादी से तो यह गाल्टन का सिद्धांत या जीव गणना सिद्धांत (Biometry Theory) कहलाता है।
बीज मैन का सिद्धांत :- इनके अनुसार माता-पिता से प्राप्त बीज कोष कभी खत्म नहीं होता, यह एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में निरंतर (Continuosly) चलता रहता है।
ग्रेगर मेंडल :- इन्हें “अनुवांशिकता का जनक कहा जाता है इन्होंने मटर के दानों पर प्रयोग करके अनुवांशिकता के नियम निर्धारित किए थे।