प्रश्न 1. ग्राम पंचायत के एक सदस्य का निर्वाचन कितनी जनसंख्या के आधार पर किया जाता है ?
(A ) 1000
( B ) 100
(C) 5000
(D) 500
प्रश्न 2. ग्राम सभा के सदस्य हैं?
(A) सभी ग्रामीण होते हैं।
(B) सभी ग्रामीण मतदाता होते हैं।
(C) गांव के केवल पुरुष सदस्य होते हैं।
(D) 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्ति होते हैं।
प्रश्न 3. ग्राम कचहरी का प्रधान कहलाता है है?
(A) दलपति
(B) सरपंच
(C) प्रमुख
(D) मुखिया
प्रश्न 4. ग्राम रक्षा दल में किस उम्र समूह के व्यक्तियों को शामिल किया जाता है ?
(A) 25 से 45 वर्ष
(B) 18 से 25 वर्ष
(C) 18 से 60 वर्ष
(D) 18 से 30 वर्ष
प्रश्न 5. ग्राम पंचायत समिति का सचिव कौन होता हैं ?
(A) उप विकास आयुक्त
(B) प्रमुख
(C) प्रखंड विकास पदाधिकारी
(D) मुखिया
प्रश्न 6. वर्तमान समय में झारखंड में कुल कितने नगर निगम है ?
(A) 05
(B) 07
(C) 09
(D) 11
प्रश्न 7. रांची नगर पालिका की स्थापना की गई थी है ?
(A) 1776 में
(B) 1817 में
(C) 1869 में
(D 1965 में
प्रश्न 8. रांची नगर निगम की स्थापना की गई थी हैं ?
(A) 1759 में
(B) 1869 में
(C) 1979 में
(D) 2009 में
प्रश्न 9. किस वर्ष झारखंड पंचायती राज अधिनियम लागू किया गया ?
(A) 2000
(B) 2001
(C) 2002
(D) 2003
प्रश्न 10. झारखंड पंचायती राज अधिनियम के तहत राज्यों के अधिसूचित क्षेत्रों में अनुसूचित जातियों के लिए कितना आरक्षण का प्रावधान किया गया हैं ?
(A) 30%
(B) 50%
(C) 60%
(D) 70%
प्रश्न 11 . झारखंड पंचायती राज अधिनियम के तहत राज्य के गैर अधिसूचित क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के लिए कितना आरक्षण का प्रावधान किया गया ?
(A) 10%
(B) 30%
(C) 50%
(D) 70%
प्रश्न 12 . भारतीय संविधान की पांचवी अनुसूची के अंतर्गत झारखंड का निम्न में से कौन सा जिला अधिसूचित क्षेत्रों के अंतर्गत नहीं आता है ?
(A) लातेहार जिला
(B) सिमडेगा जिला
(C) चतरा जिला
(D) पाकुड़ जिला
प्रश्न 13 . झारखंड राज्य में पंचायती राज व्यवस्था की संरचना कैसी है ?
(A) द्वी स्तरीय
(B) त्रिस्तरीय
(C) चार स्तरीय
(D) पाँच स्तरीय
प्रश्न 14 . पंचायती राज अधिनियम के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में कितनी जनसंख्या के आधार पर एक ग्राम आज का गठन किए जाने का प्रावधान किया गया है ?
(A) 1000
(B) 3000
(C) 5000
(D) 10,000
प्रश्न 15. झारखंड राज्य के कितने पंचायतों में पंचायती राज व्यवस्था कार्यरत है ?
(A) 2022
(B) 4 423
(C) 2526
(D) 3073
प्रश्न 16 . झारखंड में पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत कितने पंचायतों को अधिसूचित घोषित किया गया है हैं ?
(A) 588
(B) 1054
(C) 1677
(D) 2071
प्रश्न 17. झारखंड पंचायती राज अधिनियम के तहत राज्य में कितनी जनसंख्या पर एक ग्राम पंचायत गठन का प्रावधान किया गया है ?
(A) 100
(B) 250
(C) 500
(D) 1000
1प्रश्न 18 . झारखंड में ग्राम पंचायत के मुखिया को क्या कहा जाता है?
(A) प्रधान
(B) अध्यक्ष
(C) सचिव
(D) मुखिया
प्रश्न 19. राज्य में ग्राम पंचायत के मुख्य का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 7 वर्ष
प्रश्न 20. ग्राम पंचायत के मुखिया को उसके पद से हटाने हेतु अविश्वास प्रस्ताव को किस मत से पारित करने की आवश्यकता होती है ?
(A) एक तिहाई
(B) आधा
(C) दो तिहाई
(D) तिन तिहाई
(A) प्रश्न 21 . मुखिया की अनुपस्थिति में ग्राम पंचायत के कार्यों का संचालन उप मुखिया द्वारा अधिकतम कितनी अवधि के लिए किया जा सकता है ।
(A) 3 महीना
(B) 6 महीना
(C) 1 साल
(D) 5 साल
प्रश्न22. ग्राम पंचायत का पदेन सचिव कौन होता है?
(A) प्रखंड विकास पदाधिकारी
(B) अंचल अधिकारी
(C) पंचायत सेवक
(D) उप .मुखिया
प्रश्न 23. पंचायत सेवक की नियुक्ति कीस प्रकार की जाती है ?
(A) प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा
(B) अप्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा
(C) राज्य सरकार द्वारा
(D) जिला प्रशासन द्वारा
प्रश्न 24 . निम्न में से कौन-सा एक ग्राम पंचायत की आय का स्रोत नहीं है ?
(A) करारोपण से प्राप्त है
(B) राज्य सरकार से प्राप्त अनुदान
(C) स्वैच्छिक दान से प्राप्त आय है
(D) जिला प्रशासन से प्राप्त अनुदान
प्रश्न 25 . निम्न में से कौन-सा एक ग्राम पंचायत का अंग नहीं है है ?
(A) ग्राम सभा
(B) ग्राम कचहरी
(C) ग्राम प्रशासन
(D) ग्राम रक्षा दल
प्रश्न 26 . ग्रामसभा किस से मिलकर बनती है ?
(A) गांव के सभी व्यक्ति
(B) गांव के सभी व्यस्त मतदाता
(C) गांव के सभी वरिष्ठ मतदाता
(D) महिलाओं के अतिरिक्त गांव के सभी मतदाता
प्रश्न 27. ग्राम पंचायत के सदस्यों का निर्वाचन किसके द्वारा किया जाता है ?
(A) ग्राम सभा के सभी सदस्यों द्वारा
(B) ग्राम सभा के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा
(C) गांव के सभी नागरिकों द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 28 . ग्राम पंचायत किसके प्रति उत्तरदाई होता है ?
(A) राज्य सरकार के प्रति
(B) जिला प्रशासन के प्रति
(C) प्रखंड विकास कार्यालय के प्रति
(D) ग्रामसभा के प्रति
प्रश्न 29 . ग्रामसभा को निम्न में से किस की संज्ञा दी जाती है ?
(A) रक्षा दल
(B) सामुदायिक पुलिस
(C) सुरक्षा प्रहरी
(D) विकास संस्थान
प्रश्न 30 . गांव के छोटे-छोटे दीवानी एवं फौजदारी मामलों को कौन निपटा सकता है ?
(A) जिला न्यायालय
(B) जिला प्रशासन
(C) ग्राम कचहरी
(D) ग्राम पंचायत
प्रश्न 31. ग्राम कचहरी कि सदस्यों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 05
(B) 07
(C) 09
(D) 15
प्रश्न 32. ग्राम कचहरी में निम्न में से कौन सा कथन असत्य है ?
(A) ग्राम कचहरी का प्रमुख सरपंच कहलाता है।
(B) ग्राम पंचायत का मुखिया अनिवार्य रूप से ग्राम कचहरी का सदस्य होता है।
(C) ग्राम कचहरी के सदस्यों कार्यकाल 5 वर्षों का होता है।
(D) ग्राम कचहरी अधिकतम 10000 तक के मामलों का निपटारा कर सकती है।
प्रश्न 33 . ग्राम कचहरी अधिकतम कितने महीनों की कारावास की सजा सुना सकता है ?
(A) 1 महीना
(B) 3 महीना
(C) 6 महीना
(D) 1 साल
प्रश्न 34 . ग्राम कचहरी द्वारा अधिकतम कितना आर्थिक दंड की सजा दी जा सकती है ?
(A) 500
(B) 1000
(C) 2000
(D) 5000
प्रश्न 35 . ग्राम रक्षा दल को किस रूप में व्यक्त किया जा सकता है ?
(A) क्या गांव की प्रशासनिक व्यवस्था है।
(B) यह गांव की पुलिस व्यवस्था है।
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 36 . ग्राम रक्षा दल का नेता क्या कहलाता है ?
(A) अधीक्षक
(B) अध्यक्ष
(C) दलपति
(D) दलवीर
प्रश्न 37 . पंचायत समिति का गठन निम्न में से किस स्तर पर किया जाता है ?
(A) ग्राम स्तर पर
(B) प्रखंड स्तर पर
(C) जिला स्तर पर
(D) अनुमंडल स्तर पर
प्रश्न 38 . निम्न में से कौन सा एक पंचायती राज व्यवस्था की केंद्रीय इकाई है ?
(A) ग्राम सभा
(B) ग्राम पंचायत
(C) पंचायत समिति
(D) जिला परिषद
प्रश्न 39. पंचायती राज की तृतीय प्रणाली में निम्न में से कौन सी संस्था द्वितीय स्तर पर अवस्थित है ?
(A) पंचायत समिति
(B) जिला परिषद
(C) ग्राम पंचायत
(D) ग्रामसभा
प्रश्न 40 . झारखंड राज्य के कितने प्रखंडों में पंचायत समिति नामक संस्था कार्यरत है ?
(A) 230
(B) 240
(C) 250
(D) 264
प्रश्न 41 . राज्य के कितने प्रखंडों को अधिसूचित घोषित किया गया है यहां पंचायत समिति के पद अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित है?
(A) 53
(B) 84
(C) 117
(D) 132
प्रश्न 42 . पंचायत समिति में कितनी जनसंख्या के आधार पर एक सदस्य का निर्वाचन होता है ?
(A) 2000
(B) 5000
(C) 10,000
(D) 25000
प्रश्न 43. पंचायत समिति के संबंध में निम्न पर विचार करें ?
1. संबंधित प्रखंड क्षेत्र से निर्वाचित सभी मुखिया पंचायत समिति के पदेन सदस्य होते हैं।
2. संबंधित प्रखंड क्षेत्र से निर्वाचित विधान सभा के सभी सदस्य पंचायत समिति के सदस्य होते हैं।
3. संबंधित प्रखंड क्षेत्र से निर्वाचित लोकसभा के सांसद पंचायत समिति के सदस्य होते हैं।
4. संबंधित प्रखंड क्षेत्र से निर्वाचित राज्यसभा के सांसद पंचायत समिति के सदस्य होते हैं।
उपरोक्त में से कौन कथन सत्य है:-
(A) केवल 1
(B) केवल एक और 2
(C) 1 ,2 एवं 3
(D) सभी चारों
प्रश्न 44. पंचायत समिति के प्रमुख को क्या कहा जाता है ?
(A) मुखिया
(B) प्रमुख
(C) अध्यक्ष
(D) प्रधान
प्रश्न 45. पंचायत समिति के प्रमुख का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
(A) 1 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 10 व सेवकर्ष
प्रश्न 46. पंचायत समिति के प्रमुख को उसके पद से हटाने हेतु कितने बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव का पारित किया जाना आवश्यक है ?
(A) आधा(1/2)
(B) एक तिहाई(1/3)
(C) एक चौथाई(1/4)
(D) दो तिहाई(2/3)
प्रश्न 47. पंचायत समिति का पदेन सचिव कौन होता है?
(A) पंचायत सेवक
(B) प्रखंड विकास पदाधिकारी
(C) अंचल अधिकारी
(D) जिला दंडाधिकारी
प्रश्न 48. पंचायत समिति के संबंध निम्न में से सही है?
(A) पंचायत समिति का गठन जिला स्तर पर किया जाता है।
(B) प्रखंड विकास पदाधिकारी पंचायत समिति की बैठक में भाग लेता है परंतु वह मतदान नहीं कर सकता है।
(C) पंचायत समिति अपने आए के लिए पूर्णता: राज सरकार के अनुदान पर निर्भर होता है।
(D) पंचायत समिति पंचायत राज व्यवस्था में सर्वोच्च स्तर की संस्था।
प्रश्न 49. निम्न में से कौन पंचायत राज व्यवस्था में सर्वोच्च स्तर इकाई है?
(A) ग्राम सभा
(B) पंचायत समिति
(C) ग्राम पंचायत
(D) जिला परिषद
प्रश्न 50. जिला परिषद की स्थापना किस स्तर पर की जाती है?
(A) ग्राम स्तर पर
(B) प्रखंड स्तर पर
(C) पंचायत स्तर पर
(D) जिला स्तर पर
प्रश्न 51. झारखंड राज्य में कुल कितने जिला परिषद कार्यरत हैं?
(A)103
(B)54
(C)24
(D)17
प्रश्न 52. राजकीय कितना जिला परिषद अधिसूचित घोषित है, इसमें सभी पद अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित हैं?
(A) 8
(B) 11
(C) 13
(D) 17
प्रश्न 53. जिला परिषद के संबंध में निम्न कथन असत्य है?
(A) जिला परिषद में प्रत्येक सदस्य 50000 की जनसंख्या पर एक सदस्य का निर्वाचन किया जाता है।
(B) संबंधित जिला क्षेत्र में निर्वाचित पंचायत समिति के सभी प्रमुख जिला परिषद के पदेन सदस्य होते हैं।
(C) संबंधित जिला क्षेत्र में निर्वाचित सभी विधायक तथा सांसद जिला परिषद के सदस्य होते हैं।
(D) उपरोक्त सभी कथन सत्य है
प्रश्न 54. जिला परिषद के प्रधान को क्या कहा जाता है?
(A) प्रधान
(B) प्रमुख
(C) अध्यक्ष
(D) मुखिया
प्रश्न 55. जिला परिषद के प्रमुख को उसके पद से हटाने हेतु सदस्यों द्वारा कितने बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव को पारित किया जाना आवश्यक है?
(A) एक चौथाई
(B) एक तिहाई
(C) आधा
(D) दो तिहाई
प्रश्न 56. जिला परिषद के बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है?
(A) प्रखंड विकास पदाधिकारी
(B) जिला मजिस्ट्रेट
(C) जिला परिषद का अध्यक्ष
(D) जिला न्यायाधीश
प्रश्न 57. निम्न में से कौन-सा जिला परिषद का पदेन सचिव होता है?
(A) जिला मजिस्ट्रेट
(B) अनुमंडल पदाधिकारी
(C) उप विकास आयुक्त
(D) उपायुक्त
प्रश्न 58. सरकार राज्य में कितने नगर निगम की स्थापना की गई है?
(A) 5
(B) 7
(C) 9
(D) 11
प्रश्न 59. रांची नगर निगम की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1947
(B) 1955
(C) 1979
(D) 1985
प्रश्न 60. नगर निगम आयुक्त–?
(A) जनता द्वारा निर्वाचित होता है।
(B) नगर निगम सदस्यों द्वारा निर्वाचित होता है।
(C) राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है।
(D) राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया जाता है।
प्रश्न 61. नगर निगम का प्रधान कौन होता है?
(A) नगर विकास मंत्री
(B) नगर आयुक्त
(C) महापौर
(D) उपायुक्त
प्रश्न 62. झारखंड राज्य में प्रथम नगर पालिका की स्थापना कहां की गई थी।?
(A) देवघर
(B) रांची
(C) बोकारो
(D) धनबाद
प्रश्न 63. रांची नगर पालिका की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1757
(B) 1869
(C) 1900
(D) 1979
प्रश्न 64. झारखंड राज्य का प्रथम क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण कहां है?
(A) धनबाद
(B) रांची
(C) जमशेदपुर
(D) हजारीबाग
प्रश्न 65. नगर निगम का वास्तविक प्रधान कौन होता है?
(A) महापौर
(B) उपमहापौर
(C) नगर आयुक्त
(D) नगर उपायुक्त
प्रश्न 66.झारखंड राज्य में एकमात्र छावनी बोर्ड कहां है विद्वान है?
(A) रांची
(B) रामगढ़
(C) बोकारो
(D) हजारीबाग
प्रश्न 67. छावनी बोर्ड का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) संबंधित जिले का उपायुक्त
(B) छावनी का कमांडिंग ऑफिसर
(C) राज्य सरकार द्वारा नियुक्त सचिव
(D) संबंधित विधानसभा का विधायक
प्रश्न 68. छावनी बोर्ड किस के नियंत्रण में कार्य करता है?
(A) जिला दंडाधिकारी
(B) राज्य सरकार
(C) रक्षा मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय
प्रश्न 69. छावनी बोर्ड के सदस्य–
(A) निर्वाचित होते हैं
(B) मनोनीत होते हैं
(C) आधे निर्वाचित तथा आधे मनोनीत होते हैं
(D) भारत सरकार द्वारा नियुक्त किए जाते हैं
ANSWER:– 1.D 2.B 3.B 4.D 5.C 6.C 7.C 8.C 9.B 10.D 11.C 12.C 13.B 14.C 15.B 16.D 17.C 18.D 19.C 20.C 21.B 22.C 23.C 24.D 25.C 26.B 27.B 28.D 29.C 30.C 31.C 32.B 33.C 34.B 35.B 36.C 37.B 38.C 39.A 40.D 41.D 42.B 43.D 44.B 45.C 46.D 47.B 48.B 49.D 50.D 51.C 52.C 53.D 54.C 55.D 56.C 57.C 58.C 59.C 60.C 61.C 62.B 63.B 64.B 65.C 66.B 67.B 68.C 69.C