Best CNT Act MCQs | CNT Act mcq pdf
प्रश्न 1. छोटानागपुर टिन्योर्स एक्ट ( C.N.T. Act )किस वर्ष लागू किया गया था ?
(A) 1969
(B) 1869
(C) 1859
(D) 1769
प्रश्न 2 . कैडस्ट्रेल सर्वे क्या है ?
(A) सी.एन.टी. एक्ट के पूर्व दूसरे वर्ष का सर्वे
(B) सी.एन.टी. एक्ट के पूर्व प्रथम वर्ष का सर्वे
(C) सरकारी जमीन का सर्वे
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 3 . निम्नलिखित में से कौन भूमि सर्वेक्षण अधिकारी है ?
(A) अमीन
(B) जिला कल्याण अधिकारी
(C) प्रखंड विकास पदाधिकारी
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 4 . सी.एन.टी. एक्ट के पूर्व प्रथम वर्ष का सर्वे क्या कहलाता है ?
(A) ट्रेवस सर्वे
(B) थाकवस्त सर्वे
(C) कैडस्ट्रेल सर्वे
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 5 . सी.एन.टी. एक्ट बनाने के पीछे मुख्य कारण क्या हो सकता है ?
(A) जमीन पर अवैध कब्जा को रोकना
(B) मजदूरों के हितों की रक्षा करना
(C) (A) और (B) दोनों सही
(D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 6 . निम्नलिखित में से कौन सा सर्वे भूमि सर्वे से संबंधित है ?
(A) ट्रेवस सर्वे
(B) थाकवस्त सर्वे
(C) कैडस्ट्रेल सर्वे
(D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 7. भूमि अधिकारों के संबंध में आवाज उठाने वाले बिरसा मुंडा को निम्न में से क्या कहा जाता है ?
(A) मिट्टी बिरसा
(B) भूमि बिरसा
(C) बालू बिरसा
(D) जल बिरसा
प्रश्न 8 . निम्नलिखित में से कौन से काश्तकार के वर्ग हैं ?
(A) भू-धारक
(B) रैयत
(C) दर रैयत
(D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 9. जोत के संबंध में कौन सा कथन सही है ?
(A) जोत से अभिप्राय वैसे भूमि से है जो बेचे जाने योग्य हैं।
(B) जोत से अभिप्राय किसी रैयत द्वारा धारित एक या अनेक भूखंड जो पृथक काश्तकारी की विषय वस्तु हो।
(C) जोत का से अभिप्राय वैसे भूमि से है जिस पर कई प्रकार की फसलों की बुआई की जाती हो।
(D) जोत का तात्पर्य वैसे भूमि से हैं जो बंजर पड़ी है।
प्रश्न 10. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(A) सी.एन.टी. एक्ट पूरे भारत में लागू है।
(B) सी.एन.टी. एक्ट द्वारा कारखानों में काम करने वाले मजदूरों के हितों की रक्षा आती है।
(C) सी.एन.टी. एक्ट द्वारा छोटानागपुर में लागू भूमि संबंधी कानून है।
(D) सी.एन.टी. एक्ट 2016 में पारित भूमि संबंधी कानून है।
प्रश्न 11 . सी.एन.टी. एक्ट अपने उद्देश्य में पूरी तरह से सफल क्यों नहीं हो रहा ?
(A) सी.एन.टी. एक्ट की अनभिज्ञता के कारण
(B) नेताओं और अफसरों की उदासीनता
(C) प्रचार-प्रसार का अभाव
(D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 12 . कौन सा शब्द भूमि सर्वेक्षण से संबंधित नहीं है ?
(A) खानापुरी
(B) तेरीज
(C) खेसरा
(D) मालगुजारी
प्रश्न 13. सी.एन.टी. एक्ट को बनाने में किस अंग्रेज अधिकारी का योगदान सबसे अधिक रहा है ?
(A) कर्नल नील
(B) मेजर टॉमसन
(C) मेजर फास्ट
(D)इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 14 . 1908 में कौन सा कानून बना ?
(A) छोटा नागपुर टेनेसी एक्ट
(B) संथाल परगना एक्ट
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 15. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?
(A) झारखंड के आदिवासी किसी गैर – आदिवासी की जमीन नहीं खरीद सकते हैं।
(B) झारखंड के आदिवासी अपने राज्य के बाहर जमीन नहीं खरीद सकते हैं।
(C) झारखंड के बाहर रहने वाले आदिवासी झारखंड में आकर जमीन नहीं खरीद सकते।
(D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 16. इनमें से कौन सा कथन सत्य है ?
(A) यदि कोई व्यक्ति किसी रैयत की जमीन जोत करता है तो वह उस खेत के लिए शिकमी रैयत समझा जाता है।
(B) किश्तवार और खानापुरी सर्वे का प्रथम चरण है।
(C) खानापुरी का कार्य जमाबंदी के आधार पर किया जाता है।
(D) उपरोक्त सभी
1.B | 2.A | 3.A | 4.D | 5.A | 6.D | 7.C | 8.D | 9.B |
10.C | 11.D | 12.D | 13.C | 14.A | 15.D | 16.D |