झारखंड की बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना के महत्वपूर्ण प्रश्न | Important questions of Jharkhand’s multipurpose river valley project

प्रश्न 1. झारखंड राज्य में कौन सी परियोजना विश्व बैंक के सहयोग से संचालित की जा रही है ?

(A) स्वर्णरेखा परियोजना

(B ) दामोदर घाटी परियोजना

(C) मयूराक्षी परियोजना

(D) कोयल कारो परियोजना

प्रश्न 2 . दामोदर घाटी परियोजना कहां प्रारंभ किया गया?

(A) 1946 में

(B) 1948 में

(C) 195 2 में

(D) 1954 में

READ ALSO = झारखंड के प्रमुख संवैधानिक उपबंध प्रश्न

प्रश्न 3. मयूराक्षी परियोजना झारखंड के साथ किस राज्य की संयुक्त परियोजना है ?

(A) बिहार

(B) उड़ीसा

(C) छत्तीसगढ़

(D) पश्चिम बंगाल

प्रश्न 4. निम्न में से कौन-सा एक झारखंड की वृहद सिंचाई परियोजना में शामिल नहीं है ?

(A) अजय बराज परियोजना

(B) अपरशंख जलाशय परियोजना

(C) गुमानी जलाशय परियोजना

(D) औरंगा जलाशय परियोजना

प्रश्न 5. झारखंड की निम्न में से कौन सी एक वृहद सिंचाई परियोजना की शुरुआत पांचवी पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई थी?

(A) पुनासी जलाशय परियोजना

(B) स्वर्णरेखा परियोजना

(C) गुमानी जलाशय परियोजना

(D) औरंगा जलाशय परियोजना

प्रश्न 6. झारखंड की निम्न में से कौन सी एक वृहद सिंचाई परियोजनाकी शुरुआत सातवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई थी ?

(A) स्वर्णरेखा परियोजना

(B) कोनार बराज परियोजना

(C) उत्तरी कोयल परियोजना

(D) पुनासी जलाशय परियोजना

प्रश्न 7. झारखंड की निम्न लिखित वृहद सिंचाई परियोजनाओं को उनके संबंधित जिले के साथ सुमेलित कीजिए-

परियोजना जिला

(A) स्वर्णरेखा परियोजना 1.सिंहभूम

(B) उत्तरी कोयल परियोजना 2.पलामू

(C) पुनासी परियोजना 3. दुमका

(D) अजय बराज परियोजना 4. देवघर

कूट:-

:- क ख ग घ

(A) 1 2 3 4

(B) 4 3 2 1

(C) 1 3 2 4

(D) 2 1 4 3

प्रश्न 8. सलैया जलाशय परियोजना झारखंड राज्य के किस जिले में संचालित है?

(A) कोडरमा

(B) चतरा

(C) हजारीबाग

(D) रांची

प्रश्न 9. सकरी गली पंप परियोजना किस जिले में संचालित है है?

(A) साहिबगंज

(B) दुमका

(C) गुमला

(D) रांची

प्रश्न 10. इनमें से कौन सी सिंचाई परियोजना का संचालन गुमला जिले में नहीं किया जा रहा है?

(A) कतरी जलाशय परियोजना

(B) अपरशंख जलाशय परियोजना

(C) भैरवा जलाशय परियोजना

(D) कसजोर जलाशय परियोजना

READ ALSO =Administrative structure of Jharkhand

प्रश्न 11 . निम्न में से कौन-सी सिंचाई परियोजना का संबंध रांची जिले से नहीं है ?

(A) कांची वृहद सिंचाई परियोजना

(B) वासुकी जलाशय परियोजना

(C) अजय बराज परियोजना

(D) उपरोक्त सभी का सम्बंध रांची से है

प्रश्न 12 . झारखंड के किस जिले में कुल कृषि की भूमि में सिंचाई का प्रतिशत सर्वाधिक है?

(A) देवघर

(C) पलामू

(B) हजारीबाग

(D) गोड्डा

प्रश्न 13 . दामोदर घाटी परियोजना का संबंध निम्न में से किस राज्यों से है ?

(A) झारखंड एम बिहार

(B) झारखंड एवं उत्तर प्रदेश

(C) झारखंड एवं पश्चिम बंगाल

(D) झारखंड एवं छत्तीसगढ़

प्रश्न 14 . मयूराक्षी परियोजना का संबंध झारखंड के अतिरिक्त निम्न में से किस राज्य से है ?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) छत्तीसगढ़

(C) उत्तर प्रदेश

(D) उड़ीसा

प्रश्न 15. झारखंड कि दामोदर घाटी परियोजना किस देश की नदी घाटी परियोजना से प्रभावित है ?

(A) रूस

(B) अमेरिका

(C) फ्रांस

(D) ब्रिटेन

प्रश्न 16 . दामोदर घाटी निगम का मुख्यालय कहां है ?

(A) पटना

(B) कोलकाता

(C) नई दिल्ली

(D) रांची

प्रश्न 17. दामोदर घाटी निगम की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?

(A) 1948

(B) 1950

(C) 1952

(D) 1956

प्रश्न 18 . दामोदर घाटी परियोजना पर कितने तापीय विद्युत गृह का निर्माण किया गया है ?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

प्रश्न 19. निम्न में से किस तापीय विद्युत गिरी का संबंध दामोदर घाटी परियोजना से है?

(A) बोकारो ताप विद्युत गृह

(B) चंद्रपुरा ताप विद्युत गृह

(C) दुर्गापुर ताप विद्युत गृह

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 20. दामोदर घाटी परियोजना पर कितने बड़े बांध का निर्माण किया गया है ?

(A) 8

(B) 9

(C) 10

(D) 11

प्रश्न 21 . निम्न में से कौन सा बांध दामोदर की सहायक बराकर नदी पर अवस्थित है?

(A) तिलैया बांध

(B) मैथन बांध

(C) बाल पहाड़ी बांध

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न22. निम्न में से कौन सा बांध दामोदर नदी पर अवस्थित है ?

(A) पंचेत बांध

(B) अय्यर बांध

(C) बेरमो बांध

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 23. इनमें से कौन सा बांध दामोदर की सहायक बोकारो नदी पर अवस्थित है ?

(A) कोनार बांध

(B) बोकारो बांध

(C) चंद्रपुरा बांध

(D) A एंव B

प्रश्न 24 . दामोदर घाटी परियोजना के अंतर्गत निर्मित एकमात्र अवरोधक बांध का नाम क्या है?

(A) चंद्रपुरा बांध

(B) बोकारो बांध

(C) मैथन बांध

(D) दुर्गापुर बांध

प्रश्न 25 . दामोदर घाटी परियोजना के अंतर्गत कुल कितने जल विद्युत गृह का निर्माण किया गया है ?

(A) 5

(B) 4

(C) 5

(D) 6

प्रश्न 26 . दामोदर घाटी परियोजना के अंतर्गत निर्मित जल विद्युत गृहों में कौन सा शामिल नहीं है ?

(A) पंचेत

(B) बेरमो

(C) दुर्गापुर

(D) मैथन

प्रश्न 27. ध्वनि घाटी परियोजना में से लगभग कितने हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई की जाती है ?

(A) 5 लाख हेक्टेयर

(B) 8 लाख हेक्टेयर

(C) 12 लाख हेक्टेयर

(D) 15 लाख हेक्टेयर

प्रश्न 28 . झारखंड के निम्न में से कौन सी परियोजना विश्व बैंक के सहयोग से चलाई जा रही है ?

(A) दामोदर घाटी परियोजना

(B) स्वर्णरेखा नदी परियोजना

(C) मयूराक्षी परियोजना

(D) कोयल कारो परियोजना

प्रश्न 29 . स्वर्णरेखा नदी परियोजना का प्रारंभ कब किया गया है ?

(A) 1950-51

(B) 1965-66

(C) 1982-83

(D) 1992-93

प्रश्न 30 . स्वर्णरेखा नदी परियोजना से निम्न में से कौन सा राज्य लाभान्वित नहीं होता है ?

(A) झारखंड

(B) बिहार

(C) पश्चिम बंगाल

(D) उड़ीसा

प्रश्न 31. निम्नलिखित बाँधों पर विचार करें?

1. चांडिल बाँध

2. कोनार बाँध

3. गोलूडीह बाँध

4. ईचा बाँध

5. गजिया बाँध

6. तिलैया बाँध

उपरोक्त में के बाँधों का संबंध स्वर्णरेखा नदी परियोजना से हैं?

(A) 1,2,3,4

(B) 1,3,4,5

(C) 2,3,4,5

(D) 3,4,5,6

प्रश्न 32. स्वर्णरेखा नदी पर निम्न में से कौन सा दो बाँध निर्मित किया

गया है?

(A) ईचा एवं गजिया

(B) चांडिल एवं ईचा

(C) चांडिल एवं गोलूडीह

(D) गोलूडीह एवं ईचा

प्रश्न 33 . स्वर्णरेखा की सहायक खरकाई नदी पर निर्मित निम्न में से दो बाँध निर्मित किए गए ?

(A) गोलूडीह एवं ईचा

(B) चांडिल एवं ईचा

(C) ईचा एवं गजिया

(D) गजिया एवं चांडिल

प्रश्न 34 . स्वर्णरेखा नदी परियोजना के तहत निम्न में से किस जलप्रपात से विद्युत उत्पादन किया जाता है ?

(A) स्वर्णरेखा जलप्रपात

(B) हुंडरू जलप्रपात

(C) गौतम धारा जलप्रपात

(D) पंच घाघ जलप्रपात

प्रश्न 35 . मयूराक्षी परियोजना निर्माण निम्न में से किस देश के सहयोग से किया गया है ?

(A) अमेरिका

(B) रूस

(C) जर्मनी

(D) कनाडा

प्रश्न 36 . मयूराक्षी परियोजना पर निम्न से कौन सा बांध निर्मित किया गया है ?

(A) कनाडा बाँध

(B) मयूराक्षी बाँध

(C) दुर्गापुर बाँध

(D) पटना बाँध

प्रश्न 37 . उत्तरी कोयल परियोजना से झारखंड के निम्न में से कौन से जिले लाभान्वित होंगे?

(A) लोहरदगा एवं लातेहार

(B) पलामू एवं गढ़वा

(C) लातेहार एवं चतरा

(D) चतरा एवं हजारीबाग

प्रश्न 38 . झारखंड की अमानत बराज परियोजना का संबंध किस जिले से है ?

(A) लातेहार

(B) पलामू

(C) लोहरदगा

(D) गढ़वा

ANSWER = 1.A   2.B   3.D  4.B   5.B   6.D  7.A   8.C  9.B  10.C 11.C  12.B   13.C   14.A   15.B   16.B 17.A   18.C 19.D  20.A   21.D  22.D  23.D  24.D  25.D 26.C  27.B  28.B 29.C   30.B   31.B  32.C   33.C   34.B 35.D  36.B  37.B  38.B

Leave a comment